दिल्ली

delhi

ETV Bharat / spiritual

क्या आपके घर में रोज होते हैं लड़ाई-झगड़े ? करें ये काम, आ जाएगी शांति - VASTU TIPS FOR HOME

घर में कलह का कारण हो सकता है वास्तु दोष, वास्तु शास्त्र में बताए गए इन उपायों को अपनाकर घर में ला सकते हैं सुख-शांति

VASTU DEFECT RESPONSIBLE FOR FIGHT
VASTU DEFECT RESPONSIBLE FOR FIGHT (getty images)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : 17 hours ago

हैदराबाद:भारत में घर, भवन या किसी भी स्थान को बनाते समय वास्तु शास्त्र को ध्यान में रखा जाता है. वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर के हर चीज में ऊर्जा होती है. जो घर के सदस्यों पर सकारात्मक और नकारात्मक दोनों तरह की प्रभाव डालती है. यदीं घर के वास्तु में हमसे कोई गलती हो जाए तो वास्तु दोष बढ़ता है जिसके कारण घर में हमेशा कलह और कलेश बना रहता है.

वास्तु शास्त्र के अनुसार वास्तु दोष से घर में अनेक समस्याएं आ सकती हैं, जैसे
घर में धन की कमी या लगातार आर्थिक नुकसान होना.
परिवार के सदस्यों के बीच हमेशा तनाव और झगड़े होना.
परिवार के किसी न किसी सदस्य का हमेशा बीमार रहना.
घर में हमेशा नकारात्मक ऊर्जा का माहौल बना रहना.

वास्तु शास्त्र के अनुसार वास्तु दोष से घर में धन की कमी या लगातार आर्थिक नुकसान होता है. (getty images)

इन उपायों से दूर होगी समस्या:यदि आपके भी घर में इस तरह की कोई समस्याएं हैं, तो यह वास्तु दोष हो सकता है. लेकिन घबराएं नहीं, वास्तु शास्त्र में कुछ ऐसे उपाय बताए गए हैं जिनकी मदद से आप घर की कलह को दूर कर सुख-शांति प्राप्त कर सकते हैं.

  1. हर दिन सुबह घर के मंदिर में धूप जलाएं और थोड़े से जल में हल्दी मिलाकर घर के मुख्य द्वार पर इस पानी के छींटें मारें. इसके बाद द्वार के दोनों तरफ साफ जल डालें. ऐसा करने से घर में नकारात्मक शक्तियों का प्रभाव कम होता है और सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है. ध्यान रखें कि घर हमेशा साफ-सुथरा हो, क्योंकि गंदगी में मां लक्ष्मी कभी नहीं टिकती हैं.
  2. यदि घर में अक्सर लड़ाई-झगड़ा होता है, तो रात को सोने से पहले किसी पीतल के बर्तन में कपूर जलाएं और इसे पूरे घर में घुमाएं. कपूर के इस उपाय से गृह क्लेश दूर होता है और घर में शांति बनी रहती है.
  3. यदि पति-पत्नी में अक्सर झगड़े होते हैं, तो रात को सोते समय तकिये के नीचे कपूर रखें और सुबह उसे जला दें. इसके बाद इसकी राख को बहते हुए पानी में प्रवाहित कर दें. इस उपाय को करने से आपसी प्रेम बढ़ता है और शांति बनी रहती है.
  4. घर की कलह दूर करने के लिए घर के मालिक को पीपल के पेड़ की सेवा करनी चाहिए. इससे घर के सदस्यों पर देवताओं की कृपा बनी रहती है.

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ETV BHARAT किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

यह भी पढ़ें-क्या आप अपने जीवन से हैं परेशान? कहीं आप पर तो नहीं चल रही शनि की साढ़ेसाती?

ABOUT THE AUTHOR

...view details