हैदराबादः हिंदू धर्म में हर महीने कोई न कोई व्रत-त्योहार होता ही है. अंग्रेजी कैलेंडर का नया महीना 1 सितंबर से प्रारंभ हो चुका है. वहीं हिंदू पंचांग के अनुसार सितंबर महीने का पहला दिन भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि है. वहीं भाद्रपद माह के आश्विन माह प्रारंभ होगा.
धार्मिक कारणों से यह कारणों से खास है. इसी महीने में पितृ पक्ष माह, गणेश चतुर्थी, विश्वकर्मा पूजा सहित कई प्रमुख व्रत-त्योहार हैं. वहीं अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार इस महीने शिक्षक दिवस, हिंदी दिवस, अभियंता दिवस सहित कई प्रमुख आयोजन होना है.
1 सितंबर
पर्यूषण पर्वारम्भ
मासिक शिवरात्री
2 सितंबर
सोमवती अमावस
पिठोरी अमावस्या
पोला
वृषभोत्सव
दर्श अमावस्या
अन्वाधान
3 सितंबर
इष्टि
4 सितंबर
चंद्र दर्शन
5सितंबर
सामवेद उपाकर्म
6 सितंबर
वराह जयन्ती
हरतालिका तीज
गौरी हब्बा
रुद्र सावर्णि मन्वादि
7 सितंबर
गणेश चतुर्थी
मलायलम विनायक चतुर्थी
विनायक चतुर्थी
8 सितंबर
सम्वत्सरी पर्व
9 सितंबर
स्कन्द षष्ठी
10 सितंबर
ललिता सप्तमी
जेष्ठ गौरी आवाहन
11 सितंबर
राधा अष्टमी
महालक्ष्मी व्रत आरम्भ
दूर्वा अष्टमी
जेष्ठ गौरी पूजा
मासिक दुर्गाष्टमी
जेष्ठ गौरी पूजा
12 सितंबर
जेष्ठ गौरी विसर्जन
15 सितंबर
वामन जयन्ती
भुवनेश्वरी जयन्ती
ओणम
कल्की द्वादशी
प्रदोष व्रत
16 सितंबर
कन्या संक्रांति
17 सितंबर