दिल्ली

delhi

ETV Bharat / spiritual

धनु राशि वार्षिक राशिफल 2025: वर्क प्लेस पर संभलकर रहें, मैरिड-लव लाइफ पर देना होगा ध्यान, छात्रों के लिए मेहनत का समय - SAGITTARIUS YEARLY HOROSCOPE 2025

नए साल 2025 की शुरुआत होने ही वाली है. सभी जातकों को अपने पूरे साल भर के राशिफल को जानने की उत्सुकता रहती है. ऐसे में ईटीवी भारत सभी जातकों के लिए वार्षिक राशिफल लेकर आ रहा है. नया साल धनु राशि के लिए कैसा रहेगा. विस्तार से पढ़ें.

SAGITTARIUS YEARLY HOROSCOPE 2025
धनु का वार्षिक राशिफल 2025 (ETV Bharat)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 26, 2024, 4:01 AM IST

धनु:अगर आपका जन्म धनु राशि में हुआ है, तो इस वर्ष की शुरुआत आपके लिए मध्यम रहने वाली है. वर्ष की शुरुआत में आपको अपनी हेल्थ का खास ध्यान रखना होगा. ट्रैवलिंग करते हुए या ड्राइविंग करते हुए भी आपको अलर्ट रहना होगा. वर्ष की शुरुआत में कोई चोट लगने या एक्सीडेंट से जुड़ी समस्या ना हो, इसलिए आपको बहुत सावधानी से गाड़ी चलानी चाहिए. हेल्थ रिलेटेड प्रॉब्लम्स पर आपको ध्यान देना ही होगा, क्योंकि इससे आपको बहुत बेनिफिट मिलने वाला है.

वर्क प्लेस में हो सकती है समस्या
आपके करियर की बात करें, तो जॉब करने वाले लोगों को अपने वर्कप्लेस पर बहुत ज्यादा इफेक्ट लगाने की जरूरत पड़ेगी, क्योंकि आप काम से दूर भागेंगे. भले ही उसकी वजह कुछ भी हो अगर आप ऐसा करते हैं, तो काम में बहुत सारी प्रॉब्लम भी हो सकती हैं और इसकी वजह से वर्कप्लेस पर आपको प्रॉब्लम का सामना भी करना पड़ सकता है. आपके विरोधी इस वर्ष के फर्स्ट हाफ में बहुत ज्यादा स्ट्रांग हो सकते हैं, इसलिए आपको भी मजबूत रहने की कोशिश करनी होगी.

बिजनेस सेक्टर के लोगों को मिलेगा बंपर लाभ
बिजनेस करने वाले लोगों को वर्ष की शुरुआत में गवर्नमेंट सेक्टर से अच्छा आर्डर मिल सकता है. आपको ओवरसीज बिजनेस से भी अच्छे रिजल्ट मिलने की उम्मीद करनी चाहिए. यह साल सेकंड हाफ में बहुत ज्यादा अच्छी ग्रोथ आपके बिजनेस को दे सकता है.

मैरिड और लव लाइफ पर दें ध्यान
मैरिड कपल को वर्ष की शुरुआत में इगो को साइड में रखना जरूरी होगा, क्योंकि इससे आपके रिलेशनशिप में खटास पड़ सकती है, लेकिन उसके बाद का समय अच्छा रहेगा और आप अपनी मैरिड लाइफ को एंजॉय कर पाएंगे. लव लाइफ की बात करें, तो यह वर्ष आपसे बहुत ज्यादा डिमांड करेगा. वर्ष की शुरुआत में आपके लवर को कोई हेल्थ इश्यू परेशान कर सकता है, उसके बाद आप उनके साथ कहीं ट्रैवलिंग पर जा सकते हैं, जो आपके रिलेशनशिप के लिए एक अच्छी फाउंडेशन बनाएगा और आप एक दूसरे पर भरोसा रख पाएंगे. वर्ष के बीच में आपको अपने रिलेशनशिप में कोई बेटर रिजल्ट मिल सकता है.

छात्रों के लिए कड़ी मेहनत का समय
वहीं, स्टूडेंट के लिए ये कड़ी मेहनत का समय होगा. आप जितना पसीना बहाएंगे, समझ लीजिए उतने ही रिजल्ट आपको मिल सकते हैं. वर्ष की शुरुआत में विदेश जाने का मौका आपके हाथ लग सकता है.

फाइनेंस में आएगी दिक्कत
फाइनेंशियल कंडीशन की बात करें, तो वर्ष की शुरुआत में बहुत ज्यादा खर्च की वजह से आपको प्रॉब्लम्स आएगी, क्योंकि यह आपकी सेविंग को खा जाएगा, उसके बाद धीरे-धीरे आप अपनी फाइनेंशियल चैलेंजस से बाहर निकाल कर और कुछ जगह से अर्निंग करके अपनी फाइनेंशियल कंडीशन को इंप्रूव बनाने की कोशिश में सफल हो सकते हैं.

पढ़ें:वृश्चिक राशि वार्षिक राशिफल 2025: नए साल पर मिलेगी नई जॉब, स्टूडेंट के लिए साल काफी अच्छा

तुला वार्षिक राशिफल 2025: वाणी की मिठास से सारे काम होंगे पूरे, ननिहाल का मिलेगा सहयोग, जॉब में आएगी स्थिरता

ABOUT THE AUTHOR

...view details