लखनऊ: प्रयागराज एक प्राचीन एवं पौराणिक शहर है. यहां पर कदम-कदम पर ऐतिहासिक इमारतें तथा संस्कृतिक धरोहर बिखरे पड़े है. महाकुंभ से जुड़े होने के कारण देश-विदेश के पर्यटक एवं श्रद्धालु प्रयागराज के बारे में विस्तार से जानना चाहते हैं. इसके लिए उत्तर प्रदेश पर्यटन विकास निगम ने कुंभ मेला क्षेत्र एवं शहर के भ्रमण के लिए हेरीटेज टूर पैकेज शुरू किया है.
पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने प्रयागराज का हर कोना अध्यात्म, इतिहास एवं पर्यटन स्थलों के लिए प्रसिद्ध है. इसके अलावा प्राचीन धार्मिक स्थलों तथा स्वादिष्ट व्यंजन के लिए जाना जाता है. ऐसे में महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालु इन स्थलों का भ्रमण कर सकें और जानकारी देने के लिए हेरीटेज टूर पैकेज शुरू किया है. इसके लिए 2020 रुपये देकर ऑनलाइन बुकिंग की जा सकती है. हेरीटेज टूर के इच्छुक www.upstdc.co.in पर बुकिंग कराकर हेरीटेज टूर का आनंद ले सकते हैं. यात्रा 13 जनवरी से शुरू की गयी है.
पर्यटन मंत्री ने बताया कि हेरीटेज टूर प्रतिदिन सुबह 7 बजे से प्रारम्भ होकर 6 बजे समाप्त होती है. हेरीटेज टूर प्रतिदिन होटल इलावर्त से शुरू होती है और यहीं पर समाप्त होती है. हेरीटेज टूर के दौरान सबसे पहले श्रद्धालु त्रिवेणी संगम से लेकर गंगा, यमुना, अदृश्य सरस्वती महाकुम्भ मेले का दर्शन तथा संगम स्थल के दर्शन करते हैं. इसके बाद अक्षयवट कॉरीडोर, इलाहाबाद किला, अक्षयवट वृक्ष, बड़े हनुमान मंदिर, हनुमान की 20 फिट लेटी हुई मूूर्ति और 11 बजे भारद्वाज आश्रम के दर्शन कराये जाते हैं. इसके अलावा ऋषि भारद्वाज की तपोस्थली को दिखाया जाता है. इसके बाद महान क्रांतिकारी चन्द्रशेखर आजाद पार्क का भ्रमण भी श्रद्धालुओं को कराया जाता है.