हैदराबाद: हिंदू शास्त्र में हर साल भाद्रपद महीने के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी से गणेश उत्सव की शुरूआत होती है. इस बार भी 7 सितंबर से इस महोत्सव की विधिवत शुरुआत हो चुकी है. दस दिनों तक चलने वाले इस उत्सव में भक्त गणेश भगवान के विभिन्न रूपों की पूजा करते हैं. वहीं, मनोकामना पूर्ति के लिए भी लोग तमाम उपाय करते हैं. बता दें, गणेश उत्सव की समाप्ति 17 सितंबर को अनंत चतुर्दशी पर हो रही है.
देशभर में उल्लास से मनाया जाने वाला यह त्योहार अलग ही छटा बिखेरता है. हर भक्त चाहता है कि विघ्नविनाशक भगवान गणेश उनकी मनोकामनाएंन पूरी करें और जीवन की तमाम परेशानियों दूर हों. भक्त इसी उद्देश्य से गजानन को कई वस्तुओं को अर्पित करते हैं. इसी सिलसिले में लखनऊ के ज्योतिषाचार्य डॉ. उमाशंकर मिश्र ने उपाय बताए हैं, जिसको करने से तमाम मनोकामनाएं पूरी होंगी.
ज्योतिषाचार्य डॉ. उमाशंकर मिश्र ने जानकारी दी कि मोर पंख सिर्फ भगवान कृष्ण को ही नहीं, बल्कि सभी देवी-देवताओं को प्रिय है. इसमें नौ ग्रहों का निवास भी माना गया है. उन्होंने कहा कि ज्योतिष शास्त्र से जुड़े कुछ खास उपाय किए जाएं तो जीवन में धन की कमी नहीं होगी और तमाम परेशानियां दूर हो जाएंगी.
- पैसों की कमी होगी दूर
ज्योतिषाचार्य ने बताया कि गणेश उत्सव के दौरान किसी भी दिन भगवान गणेश को एक मोर पंख चढ़ाकर उसे अपने पर्स में रख लें. इससे पैसों की कमी की समस्या दूर होगी. - रुके काम होंगे पूरे
मोर पंख को हमेशा अपने पास रखने से आपके सभी रुके काम पूरे होने लगेंगे. - अगर बच्चा जिद्दी है तो...
डॉ. उमाशंकर मिश्र ने बताया कि गणेश उत्सव के दौरान मोर पंख की पूजा की जाए तो इससे कई फायदे होंगे. उन्होंने कहा कि अगर आपका बच्चा जिद्दी है तो मोर पंख उसके सिर से लेकर पैर तक फिराएं. इससे आपका बच्चे में सुधार देखने को मिलेगा. - डरावने सपने होंगे दूर
उन्होंने कहा कि रात को सोते समय अगर बुरे सपने आते हैं तो मोर पंख आपकी मदद करेगा. बुरे सपनों से बचने के लिए तकिए के नीचे मोर पंख रखकर सोएं. चैन की नींद आएगी. - दूर होंगी नकारात्मक शक्तियां
ज्योतिषाचार्य के मुताबिक अगर आपके घर में नकारात्मक शक्तियां हैं तो मोर पंख को अपने घर में ऐसी जगह रखें, जहां से वह सबको दिखाई दे. ऐसा होने से घर में सकारात्मकता आएगी. - बरकत के लिए
डॉ. उमाशंकर मिश्र ने बताया कि घर के दक्षिण पश्चिम में एक मोर पंख रखने से हमेशा बरकत बनी रहती है. - किताब में मोर पंख
किताब में मोर पंख रखने से छात्र-छात्राओं का मन पढ़ाई में लगेगा. - वास्तुदोष होगा दूर
ज्योतिषाचार्य के मुताबिक घर में वास्तुदोष है तो मुख्यद्वार पर तीन मोर पंख लगाएं. फायदा होगा.
पढ़ें:Ganesh Chaturthi 2024: दाईं सूंड वाले या बाईं सूड वाले, जानिए कौनसे गणेश आपके लिए रहेंगे शुभ - Ganesh Chaturthi 2024