हैदराबाद :आज 24 जुलाई बुधवार के दिन श्रावण महीने की कृष्ण पक्ष तृतीया तिथि है. इस तिथि के देवता अग्नि हैं. यह तिथि नए निर्माण करने के साथ - साथ किसी भी तरह की कलात्मक गतिविधियों के लिए अच्छी मानी जाती है. आज गजानन संकष्टी चतुर्थी भी है. जया पार्वती व्रत भी आज समाप्त हो रहा है.
गजानन संकष्टी चतुर्थी मुहूर्त्त : द्रिक पंचांग के अनुसार "इस बार श्रावण मास कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि की शुरुआत 24 जुलाई बुधवार को सुबह 7:30 मिनट पर होगी और 25 जुलाई सुबह 4:39 मिनट पर इसका समापन होगा. गजानन संकष्टी चतुर्थी के दिन चन्द्रोदय रात 9:38 बजे होगा, इसलिए चंद्रोदय व्यापनी चतुर्थी के कारण व्रत बुधवार 24 जुलाई को रखा जाएगा.
यात्रा के लिए अच्छा है नक्षत्र : आज के दिन चंद्रमा कुंभ राशि और शतभिषा नक्षत्र में रहेगा. यह नक्षत्र कुंभ राशि में 6:40 से 20:00 तक फैला है. इसके देवता वरुण और नक्षत्र स्वामी राहु है. इसे शुभ नक्षत्र नहीं माना जाता है. हालांकि यात्रा करने, आध्यात्मिक उन्नति प्राप्त करने और मित्रों से मिलने के लिए यह नक्षत्र श्रेष्ठ है.