दिल्ली

delhi

ETV Bharat / spiritual

आज है श्रावण कृष्ण पक्ष तृतीया व गजानन संकष्टी चतुर्थी, कलात्मक गतिविधियों के लिए है अच्छी है तिथि - Sankashti chaturthi 24 July - SANKASHTI CHATURTHI 24 JULY

Sankashti Chaturthi 24 July : आज बुधवार के दिन श्रावण महीने की कृष्ण पक्ष तृतीया तिथि व गजानन संकष्टी चतुर्थी है. ज के दिन चंद्रमा कुंभ राशि व शतभिषा नक्षत्र में रहेगा.

GAJANAN SANKASHTI CHATURTHI 24 JULY PANCHANG WEDNESDAY RAHU KAL
गजानन संकष्टी चतुर्थी (ETV Bharat)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jul 24, 2024, 12:02 AM IST

Updated : Jul 24, 2024, 6:51 AM IST

हैदराबाद :आज 24 जुलाई बुधवार के दिन श्रावण महीने की कृष्ण पक्ष तृतीया तिथि है. इस तिथि के देवता अग्नि हैं. यह तिथि नए निर्माण करने के साथ - साथ किसी भी तरह की कलात्मक गतिविधियों के लिए अच्छी मानी जाती है. आज गजानन संकष्टी चतुर्थी भी है. जया पार्वती व्रत भी आज समाप्त हो रहा है.

गजानन संकष्टी चतुर्थी मुहूर्त्त : द्रिक पंचांग के अनुसार "इस बार श्रावण मास कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि की शुरुआत 24 जुलाई बुधवार को सुबह 7:30 मिनट पर होगी और 25 जुलाई सुबह 4:39 मिनट पर इसका समापन होगा. गजानन संकष्टी चतुर्थी के दिन चन्द्रोदय रात 9:38 बजे होगा, इसलिए चंद्रोदय व्यापनी चतुर्थी के कारण व्रत बुधवार 24 जुलाई को रखा जाएगा.

गजानन संकष्टी चतुर्थी (ETV Bharat)

यात्रा के लिए अच्छा है नक्षत्र : आज के दिन चंद्रमा कुंभ राशि और शतभिषा नक्षत्र में रहेगा. यह नक्षत्र कुंभ राशि में 6:40 से 20:00 तक फैला है. इसके देवता वरुण और नक्षत्र स्वामी राहु है. इसे शुभ नक्षत्र नहीं माना जाता है. हालांकि यात्रा करने, आध्यात्मिक उन्नति प्राप्त करने और मित्रों से मिलने के लिए यह नक्षत्र श्रेष्ठ है.

आज के दिन का वर्जित समय : आज के दिन 12:45 से 14:25 बजे तक राहुकाल रहेगा. ऐसे में कोई शुभ कार्य करना हो, तो इस अवधि से परहेज करना ही अच्छा रहेगा. इसी तरह यमगंड, गुलिक, दुमुहूर्त और वर्ज्यम् से भी परहेज करना चाहिए.

  1. 24 जुलाई का पंचांग
  2. विक्रम संवत : 2080
  3. मास : श्रावण
  4. पक्ष : कृष्ण पक्ष तृतीया
  5. दिन : बुधवार
  6. तिथि : कृष्ण पक्ष तृतीया
  7. योग : सौभाग्य
  8. नक्षत्र : शतभिषा
  9. करण : विष्टि
  10. चंद्र राशि : कुंभ
  11. सूर्य राशि : कर्क
  12. सूर्योदय : सुबह 06:06 बजे
  13. सूर्यास्त : शाम 07:24 बजे
  14. चंद्रोदय : रात 09.38 बजे
  15. चंद्रास्त : सुबह 08.31 बजे
  16. राहुकाल : 12:45 से 14:25
  17. यमगंड : 07:46 से 09:26

ये भी पढ़ें-

Sawan somvar :जानिए सावन से जुड़ी जरूरी बातें

Varshik Rashifal :नए साल में इन राशियों को मिलेगा लव-पैसा और मान-सम्मान, जानिए अपना वार्षिक राशिफल

Last Updated : Jul 24, 2024, 6:51 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details