हैदराबाद: सावन सोमवार के विशेष अवसर पर सभी लोग अपनी राशि के अनुसार पूजा में कुछ चीजों को शामिल कर भगवान शिव का आशीर्वाद प्राप्त कर सकते हैं. सबसे पहले बात करते हैं मेष राशि के लोगों की. मेष राशि के जातक सावन सोमवार के दिन शिवलिंग को जल, शहद और सुगंध से अभिषेक करें. ऐसा करने से मेष राशि वालों को मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है और उनके बिगड़े काम बनते हैं.
वृषभ राशि: वृषभ राशि के जातक सावन सोमवार के दिन कच्चे दूध से भगवान शिव का अभिषेक करें. ऐसा माना जाता है कि ऐसा करने से जातक की कुंडली में चंद्रमा मजबूत होता है.
मिथुन राशि: मिथुन राशि के जातक सावन सोमवार के विशेष अवसर पर गंगाजल दूर्वा डालकर भगवान शिव का अभिषेक करने से मिथुन राशि वाले जातकों को शुभ और मनवांछित फल की प्राप्ति होती है.
कर्क राशि: कर्क राशि के जातक भगवान भोलेनाथ को सावन सोमवार के दिन पर कच्चे दूध में मिश्री मिलाकर शिवजी का अभिषेक और पूजन करने पर कर्क राशि के वाले जातकों को काफी हद तक मानसिक तनाव से मुक्ति मिल सकती है.
सिंह राशि: सिंह राशि के जातक सावन सोमवार के दिन भगवान शिव को आम का रस अर्पित करें. इसके साथ ही महामृत्युंजय मंत्र का जाप करें. ऐसा करने से सिंह राशि वाले जातकों को अपने जीवन में लाभ देखने को मिल सकता है.
कन्या राशि: कन्या राशि के जातक आज दूसरे सावन के दूसरे सोमवार के शिवलिंग पर गंगाजल बेलपत्र और सुगंध मिलकर भगवान शिव का अभिषेक करें. इस उपाय को करने से कन्या राशि वाले जातकों को कई तरह की समस्याओं से छुटकारा मिल सकता है.