दिल्ली

delhi

ETV Bharat / spiritual

इस सप्ताह इन राशियों को मिलेगी नौकरी और लव लाइफ में सफलता - Astrology weekly horoscope - ASTROLOGY WEEKLY HOROSCOPE

Saptahik rashifal : इस साप्ताहिक राशिफल में जानिए किन राशियों को मिलेगी नौकरी में पदोन्नति नौकरी व बिजनेस में तरक्की. आज ग्रहों की चाल कैसी है, कैसा रहेगा ये साप्ताह, क्या कहते हैं आपकी किस्मत के सितारे, जानिए इस साप्ताह के राशिफल में... Astrological Prediction , rashifal love , aries today horoscope , Rashifal , astrology horoscope today , horoscope , weekly rashifal , 5 may 2024 rashifal , 5 may ka rashifal , Astrology weekly horoscope .

5 may rashifal astrological prediction astrology horoscope today
राशिफल (ETV)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 5, 2024, 5:30 AM IST

Updated : May 6, 2024, 9:37 AM IST

हैदराबाद: मेष Aries इस सप्ताह के प्रारम्भ में आपके खर्चे बढ़ सकते हैं, लेकिन सप्‍ताह समाप्‍त होते-होते आपको यात्रा सुख मिल सकता है. आप अपने पुराने मित्रों से मिल पाएंगे और अपने भविष्य को लेकर थोड़े चिंतित रहेंगे. बाजार में वस्तु खरीदने का सुख आपको उमंग और खुशी प्रदान करेगा. कोई तीर्थ या मांगलिक यात्रा आपके मित्रों-संबंधियों के साथ होगी, जो आपको लाभ प्रदान करेगी. व्यापारिक वर्ग अपने व्यापार की वृद्धि के लिए अधिक निवेश कर सकते हैं और नौकरी वालों के लिए यह समय सामान्य रहेगा. परिवार के साथ लंबी छुट्टियां मनाने के लिए बाहर जा सकते हैं. हायर एजुकेशन के लिए जो तैयारी करने वाले महसूस करेंगे कि उनका मनोबल कमजोर है, वे अपने आपको एकाग्रचित्त नहीं रख पाएंगे. बच्‍चों का विशेष ध्यान रखना होगा, चोट लगने के आसार हैं, ध्यानपूर्वक और संभलकर काम करें. परिवार का अधिक साथ लाभ तो देता ही है, लेकिन कोई पुरानी बात उठने के कारण तनाव की स्थिति उत्पन्न करता है, इस बात का ध्यान रखें. बाहर के खाने से परहेज करें. बड़ों की आज्ञा का पालन अवश्य करें. Saptahik rashifal में नए काम की शुरुआत के लिए समय ठीक है.

वृषभ

Taurus वृषभ राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह बहुत ही लाभकारी है. ज्ञान और मनोबल को बढ़ाने वाला है. प्रेम संबंधों में और ज्ञान संबंधों में रुचि बढ़ाएगा तथा आपसी सहयोग प्रदान करेगा. गृहस्थ जीवन में नई खुशियां आएंगी और शांति रहेगी. परिवार के सभी सदस्यों से आपसी सहयोग रहेगा और एक-दूसरे के बारे में सोचेंगे. गुरुजन के संपर्क में रहेंगे, जिससे ये सीख पाएंगे कि जीवन की कठिन परिस्थितियों को कैसे शांतिपूर्वक निकाला जाता है. भविष्य की चिंताएं अध्यात्म की ओर अग्रसर करेंगी. भक्ति और सत्संग में जाने का सौभाग्य मिलेगा. आर्थिक स्थिति अच्छी बनी रहेगी. व्यापारी वर्ग पर मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहेगी. नए अवसर मिलेंगे. नौकरीपेशा लोग जो अपने लिए नए अवसर की तलाश कर रहे हैं, उनके लिए यह समय बहुत ही उपयुक्त है. सफलता के साथ-साथ तरक्कीह और आर्थिक लाभ जरूर मिलेगा. सेहत के मामले में यह सप्ताह सामान्य हैं. अकस्मात जीवन में आने वाली खुशी आपकी सेहत और आपका मन अच्छा कर देगी. विद्यार्थी वर्ग के लिए पढ़ाई का सबसे उपयुक्त समय रहेगा. मन की स्थिति और शरीर का पूरा सहयोग विद्यार्थी वर्ग को मिलेगा. हो सकता है कि मित्रों के साथ पढ़ाई में मन लगे. घर की साज-सज्जा या संतों के आगमन से थोड़ा खर्चा बढ़ सकता है.

मिथुन

Gemini यह सप्ताह आपके लिए नई खुशियां प्रदान करने वाला है. बहुत समय से जो कार्य पूर्ण नहीं हो पा रहे थे, उन्हें पूर्ण करने में सहयोग प्रदान करेगा. आपसी मतभेदों को ख़त्म करेगा, प्रेम का बीज रोपित करने मैं मदद करेगा. सप्ताह के आख़िरी ज्ञान के प्रति रुचि बढ़ेगी, नई प्रेरणा मिलेगी. शादीशुदा लोग अपनी गृहस्था जीवन में ख़ुश नज़र आएंगे, उनकी सभी मनोकामनाएं पूरी होंगी. ज्ञान की पूर्ति के लिए ख़र्च बने रहेंगे. जिसके लिए बजट को पहले से ही सुनिश्चित कर लेना अच्छा होगा. उच्च शिक्षा की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों के लिए समय वैसे उपयुक्त है. आपकी अपने पसंदीदा विषय से संबंधित और अधिक जानकारी जुटाने में सहयोग मिलेगा. इस सप्ताह आपको काफ़ी हद तक अपने ज्ञान और विषय संबंधी समस्याओं से निदान मिल जाएगा. गुरुजन का सहयोग तथा सान्निध्य मिलेगा. संभव है कि आप लोगों की कोई एक यात्रा भी हो. व्यापार संबंधी गतिविधियों में लाभ के आसार हैं. नौकरीपेशा लोगों को अपने जन्मस्थान से दूर जाना पड़ सकता है, लेकिन ऐसा करके वे अपने कार्य में प्रगति हासिल करेंगे, यह समय सबसे अच्छा है. स्वास्थ्य की बात की जाए तो स्वास्थ्य सामान्य है. यात्राओं में जल्दबाज़ी न करते हुए सोच समझकर निर्णय लेने का प्रयास करें. भावनात्मक निर्णय आपके लिए अच्छे अवसर प्रदान करता है.

कर्क

Cancer कर्क राशि वाले इस सप्ताह अपने परिवार वालों के साथ अधिकतर समय व्यतीत करेंगे. छोटी छोटी धार्मिक यात्रा का अपने जीवन में लाभ लेंगे. मांगलिक कार्य हवन पूजा यह संकीर्तन के आयोजन से अपने मन में ख़ुशी का और शांति का अनुभव करेंगे. शादीशुदा लोगों के लिए यह सप्ताह भक्ति भाव और आपसी प्रेम का रहने वाला है. जो उनकी जीवन में ख़ुशी और प्रगति दोनों लेकर आने वाला है. इस बार यह सप्ताह आपके परिवार में बड़ों से उपहार के स्वरूप में बड़ी धनराशि प्रदान करेगा. इस सप्ताह आर्थिक स्थिति, मानसिक स्थिति और सामाजिक स्थिति, तीनों ही बहुत बलशाली रहेंगी. नौकरी कर रहे लोगों के लिए आर्थिक समस्या जैसा अनुभव कराएगा यह सप्ता ह. आपको अपने कार्य को समय पर समाप्त करने के लिए विशेष ध्यान देना होगा. व्यापार को आधुनिक तरीक़े से करने के लिए नए साधनों को समझना होगा, उनकी व्यवस्था करने पर विशेष ध्यान देना होगा. एजुकेशन करने वालों के लिए समय बहुत अच्छा है, भाग्य और कर्म दोनों ही साथ देंगे. जिसके कारण पढ़ाई में मन लगेगा और नए विषयों को सीखने में कम समय जाएगा. सेहत में कुछ ख़ास नहीं है. संक्रामक रोगों से स्वयं को संभालना है. सेहत पर थोड़ा सा ध्यान देना ही है. जो लोग घर से दूर हैं या परिवार का सहयोग नहीं है वो अपने खाने-पीने पर विशेष ध्यान दें. बाहर का भोजन अधिक न खाएं.

सिंह

Leo सिंह राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह थोड़ा-सा असुविधा लाने वाला है. सिंह जातकों को इस सप्ताह मनोबल का अभाव अनुभव होगा. किए गए कार्यों को परिणाम प्राप्ति में समय लग सकता है. शादीशुदा जीवन में आपकी पारिवारिक स्थिति में कलह उत्पन्न हो सकता है. इन सबके बावजूद पारिवारिक सहयोग आपको कठिन समय में लड़ने के लिए सहयोग प्रदान करेगा. अकस्मात से छोटी छोटी यात्राओं के योग बन रहे हैं. व्यापारिक सहयोग आपको नए अवसर प्रदान कराएगा. आज किया गया निवेश भविष्य के लिए अच्छे अवसर और आर्थिक लाभ प्रदान दे रहा है. आकस्मिक घटनाओं का अधिक सामना होगा. छात्र जीवन में जो प्रवेश कर रहे हैं, उनको एकाग्रता पर विशेष ध्यान देना है. तो ज्या्दा के चक्कर में पुरानी पढ़ाई छूट न जाए इसमें विशेष ध्यान रखना है. अधिक भागदौड़ के कारण स्वास्थ्य पर भी नियंत्रण रखना है. शरीर में भी पानी की कमी से और आयरन की कमी से रोग होने की संभावना है. नौकरी कर रहे जातकों के लिए समय थोड़ा कठिन है. अपने उच्च अधिकारी वर्ग से कहीं न कहीं आहत होने की संभावना है. परंतु सप्ताह ख़त्म होते होते आपका प्रभाव आपके परिवार जनों और मित्र जनों पर गहरी छाप छोड़कर जाएगा. यह समय सिंह राशि के जातकों के लिए एक तरह से शिक्षा प्रद रहेगा. आर्थिक उन्नति के साथ-साथ भविष्य को किस दिशा निर्देश में ले जाना है, इस समय यह तय होगा.

कन्या

Virgo कन्या राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह सामान्य रूप से मिला जुला रहेगा अर्थात पूर्वार्ध में जहां शारीरिक हानि दिखती है, वहीं उत्तरार्ध में विशेष लाभ को देकर जाएगा. पुराने मित्रों से मुलाकात करायेगा. शादीशुदा लोगों के जीवन में भी गोपनीय कार्यों को पूर्ण होने में मदद मिलेगी. हो सकता है कि जो पुराने विवाद चल रहा है, वो अपने परिणाम को पहुंच जाए. व्यापारिक वर्ग के लिए यह सप्ताह अकस्मात लाभ का कारण बनेगा. किसी सरकारी योजना से लाभ मिलेगा. सरकारी नौकरी की तैयारी करने वालों को सफलता के योग बन रहे हैं. प्रेम संबंधों के लिए यह सप्ताह कुछ ख़ास परिवर्तन लेकर नहीं आएगा, लेकिन पुराने मित्रों से प्रेम पूर्ण व्यवहार दिखाता है. राजनीतिक सफलता तथा राजनीतिक लोगों से संबंध स्थापित होने से आर्थिक लाभ भी प्रदान कर रहा है. सामाजिक दृष्टि से देखा जाए तो प्रतिष्ठा को बढ़ाने वाला है यह समय. आपकी व्यवहारकुशलता और मीठे बोलने का स्वभाव आपको कोई सामाजिक पद पर ले जा सकता है. माता-पिता चिंतित रह सकते हैं. विवाह योग्य कन्याओं को वर प्राप्ति का योग बन रहा है. प्रेमी जोड़ों में आपसी प्यार के भाव की अधिकता दिखती है. नए व्यक्तियों से मुलाक़ात भविष्य निर्माण में सहयोग प्रदान कर रहा है. याद रहे आपके शील स्वभाव के कारण लोगों से आप ठगा हुआ अनुभव करते हैं, जो आपको किसी गहन चिंता में डाल देता है. अपनी बात कहने का प्रयास करें, यह आपके लिए नए अवसर प्रदान करेगा.

तुला

Libra तुला राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह थोड़ी-सी व्यवस्था के साथ बड़ी सफलता दिलाने वाला साबित होता है. जो लोग नौकरी पेशे वाले हैं, उनको यह सप्ताह उनके कार्यक्षेत्र में कोई महत्वपूर्ण ज़िम्मेदारी प्रधान कराता है. जिस कार्य को पूर्ण करने में अधिक परिश्रम और बौद्धिक क्षमता का प्रयोग करना पड़ेगा. जिसके कारण जातक की सेहत पर इसका असर आ सकता है. इन सबके बीच कहीं न कहीं आपके विरोधी भी इन कार्यों में रोड़े डालते हुए नज़र आते हैं. व्यवसाय में जुड़े हुए जातकों को अपने आपको साबित करने के लिए अन्य व्यापारी वर्ग से अच्छा ख़ासा मुक़ाबला मिल सकता है. शादीशुदा लोगों को परिवार में हो रहे किसी विवाद को समाप्त करने में किसी मित्र के सहयोग से ही सफलता मिल जाएगी. जीवनसाथी के प्रति प्रेमिका का भाव बनेगा. विद्यार्थी जातकों अपनी पढ़ाई के प्रति अधिक सचेत रहेंगे . भाई-बहनों के बीच चल रही अनबन समाप्त हो जाएगी. विदेश के लिए प्रयासरत जातकों को विदेश के अवसर प्राप्त हो सकते हैं. जो योजना अभी तक पूरी नहीं हो पा रही थी, उसके लिए सहयोग और सफलता मिलेगी. प्रेम-प्रसंग के लिए भी यह सप्ताह बहुत ही अनुकूल रहने वाला है. लव पार्टनर के साथ सुखद समय बिताने के अवसर प्राप्त होंगे. इस दौरान घर परिवार में हंसी-ख़ुशी का माहौल बन सकता है.

वृश्चिक

Scorpio वृश्चिक राशियों के जातकों के लिए यह सप्ताह बेहद ही शुभ रहने वाला है. इस सप्ताह आपके जीवन से जुड़े कई अधूरे काम पूरे होते हुए नज़र आएंगे. सप्ताह की शुरुआत में किसी पुराने विवाद या फिर कोर्ट कचहरी से जुड़े मामलों को बातचीत के ज़रिए सुलझाने के लिए शुभ रहेगा. इस दौरान किसी भी क्षेत्र विशेष में किया प्रयास सफल साबित होगा और लोग आपकी बातों से सहमत होते नजर आएंगे. नौकरी पेशेवर लोगों की आय के नए स्रोत बनेंगे. संचित धन में वृद्धि होगी. कामकाज में मिली सफलता और कारोबार में धन लाभ होने पर आप ख़ुद को ही अत्यधिक ऊर्जावान और उत्साहित पाएंगे. इस समय आप अतिरिक्त आमदनी के लिए कोई नया कार्य भी प्रारंभ कर सकते हैं. आपके हाथ में कोई भी बड़ा कॉन्ट्रैक्ट लग सकता है. करियर कारोबार के लिए यह सप्ताह उन्नति का बड़ा कारण बनेगा. सप्ताह के उत्तरार्ध में आपका मन धार्मिक सामाजिक कार्यों में लग जाएगा. शादीशुदा लोगों के लिए यह सप्ताह आपसी मनमुटाव और वाद-विवाद से प्रारंभ होते हुए उत्तरार्ध में प्रेम युक्त व्यवहार में बदल जाएगा. प्रेम प्रसंगों में अनुकूलता बनी रहेगी, लव पार्टनर की तरफ़ से कोई सरप्राइज़ गिफ़्ट भी मिल सकता है. जीवन में मिलने वाली प्रगति में जीवन साथी की बड़ी भूमिका है, इसका भान आपको आपके प्रेमी के नज़दीक लेकर आ जाएगा. विद्यार्थी जातकों को इस समय किसी गुरु का मार्गदर्शन प्राप्त होगा, जिनकी सहायता से आप पढ़ाई को जारी कर पाएंगे. आपकी दिनचर्या में एक विशेष बदलाव दिखाई देता है, जो आप में मनोबल और शारीरिक बल प्रदान करेगा.

धनु

Sagittarius धनु राशि के जातकों को यह सप्ताह मानो भाग्य उदय या गुडलक के दरवाजे पर दस्तक देता हुआ नजर आता है, लेकिन उसे पाने के लिए उन्हें अपना आलस और अभिमान छोड़ना पड़ेगा. आपको इस बात का पूरा ध्यान रखना होगा कि समय किसी के लिए नहीं रुकता और यदि एक कदम पीछे करने पर दो कदम आगे जाने का अवसर मिल रहा हो तो ऐसा करने से बिलकुल नहीं चूकना चाहिए. कार्यक्षेत्र में यदि आपको कोई भी छोटी बड़ी जिम्मेदारी मिलती है तो उसे बेहतर तरीके से निभाने का प्रयास करें. साथ ही साथ अपने विरोधियों से सतर्क रहें. इस सप्ताह किसी भी काम को दूसरों के भरोसे छोड़ने की गलती बिलकुल न करें, अन्यथा बना बनाया काम भी बिगड़ सकता है. सप्ताह के मध्य में शादीशुदा लोगों के जीवन में उनकी संतान के कारण उन्हें भी मान सम्मान को बढ़ाने का अवसर प्राप्त होगा, इस दौरान किसी बड़ी शख़्सियत से मिलने का अवसर प्राप्त होगा जिसकी मदद से भविष्य में किसी लाभदायक योजना से जुड़ने का अवसर प्राप्त होगा. यह समय व्यवसाय की दृष्टि से बेहद शुभ रहने वाला है. आप मनचाहा लाभ पाने में कामयाब होंगे. लव पार्टनर के साथ सुखद समय व्यतीत करने के अवसर प्राप्त होंगे. दाम्पत्य जीवन सुखमय बनेगा.. विद्यार्थी जातक अपनी उपलब्धियों से ओवरकॉन्फिडेंट दिखाई देता है, जो उन्हें पढ़ाई से विमुख करता नजर आता है. शारीरिक स्वास्थ्य को लेकर यह सप्ताह शांतिपूर्ण रहने वाला है.

मकर

Capricorn तंदुरुस्ती बड़ी नियामत है, इस सप्ताह मकर राशि के जातकों को यह बात गांठ बांध कर रखनी है, क्योंकि सप्ताह की शुरुआत में आपकी सेहत आपके सोचे हुए काम को समय पर पूरा करने में बाधक बन सकती है. इस दौरान आप मौसमी अथवा किसी पुरानी बीमारी के उभरने के कारण शारीरिक एवं मानसिक रूप से पीड़ित हो सकते हैं. सेहत के साथ-साथ आपको अपने संबंधों पर भी ध्यान देना होगा, क्योंकि कामकाज की व्यस्तता आपको अपने शुभचिंतकों और परिजन से दूर ले जा सकती है. ऐसे में इस सप्ताह आपको अपनी दिनचर्या और ख़ान पान का विशेष ध्याेन तो रखना ही है, साथ ही साथ संबंधों की मधुरता बनाए रखने के लिए परिवार के लिए समय भी निकालना है. व्यवसाय से जुड़े लोगों को इस सप्ताह अपने कारोबार में थोड़ा उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ सकता है. इस दौरान किसी नई योजना में धन निवेश करते समय आपको बहुत सावधानी बरतनी है, अन्यथा आपको एक छोटी-सी गलती या भूल के कारण बड़ा नुक़सान झेलना पड़ सकता है. प्रेम संबंधों में सावधानी के साथ क़दम आगे रखना है, अपने लव पार्टनर की भावनाओं को और मजबूरियों को समझने का प्रयास करें. सुखी वैवाहिक जीवन के लिए अपनी बिजी जीवनशैली से कुछ समय निकाल कर जीवन साथी के लिए भी रखना है. विद्यार्थी जातकों को एक जगह टिककर पढ़ाई करने का अभ्याएस करना है, अगर वे ऐसा कर पाते हैं, तो पढ़ाई में मन भी अपने आप लगने लगेगा. कॉम्पिटिशन की तैयारी कर रहे हैं तो सफलता की प्राप्ति होगी. शारीरिक सेहत बेहतर है. घर में मांगलिक कार्य होने की संभावना है.

कुंभ

Aquarius इस सप्ताह कुंभ राशि के जीवन में पहले से चली आ रही समस्याओं में कमी होती नजर आएगी. इष्ट-मित्रों की मदद से आप तमाम अधूरे कामों को पूरा करने में कामयाब होंगे. सप्ताह की शुरुआत में आप अपने करियर और कारोबार को नई दिशा देने के लिए नई योजनाएं बनाएंगे, जिसे अमल में लाने के लिए आपको अपनों का समर्थन भी मिलेगा. जीवनसाथी का भरपूर सहयोग प्राप्त होगा. जीवनसाथी की भलाई के लिए कार्य करते नज़र आएंगे. सप्ताह के मध्य में आपको अचानक से लंबी दूरी की यात्रा पर निकलना पड़ सकता है. यात्रा सुखद एवं नए संबंधों को बनाने वाली साबित होगी. इस दौरान घर की मरम्मत या साज-सज्जा पर जेब से जरा ज्यादा ही धन खर्च हो सकता है, हालांकि इसके साथ आय के नए स्रोत भी बनेंगे, जिसके जरिए धन की आवक भी आश्चर्यजनक रूप से बनी रहेगी. सप्ताह के उत्तरार्ध का समय थोड़ा व्यस्तता लिए रह सकता है. इस दौरान कार्यक्षेत्र में अचानक से काम का बड़ा बोझ आपके कंधे पर आ सकता है, जिसे पूरा करने के लिए आपको अपने तमाम प्रोग्राम कैंसल करने पड़ सकते हैं. इस दौरान घर और बाहर लोगों को मिलाकर चलना आपके लिए हितकर रहेगा. प्रेम संबंध सामान्य बने रहेंगे. जीवन के कठिन समय में जीवनसाथी का साथ संबल प्रदान करेगा. आर्थिक स्थिति आपकी बहुत अच्छी है. हायर एजुकेशन के लिए समय बहूत अच्छा है.

मीन

Pisces मीन राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह बेहद शुभ रहने वाला है. इस सप्ताह आप अपनी क्षमताओं का बेहतर तरीके से उपयोग करते हुए नजर आएंगे. आप अपने जीवन में आने वाले हर मौके का लाभ उठाने में कामयाब होंगे. सप्ताह की शुरुआत में ही करियर-कारोबार से जुड़ी कोई शुभ सूचना प्राप्त होगी. कद और पद में हुई बढ़ोत्तरी से आपका न सिर्फ कार्यक्षेत्र में बल्कि घर-परिवार में मान-सम्मान बढ़ेगा. व्यवसाय से जुड़े लोगों को कोई अच्छी डील हाथ लग सकती है. मार्केट में अचानक से आई तेजी से आपको खासा लाभ होगा. इस सप्ताह आपको स्वजनों के साथ हंसी-खुशी समय बिताने के खूब अवसर प्राप्त होंगे. सप्ताह के मध्य में किसी धार्मिक या मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होने का अवसर मिलेगा. अविवाहित लोगों का विवाह तय हो सकता है, तो वहीं पहले से विवाहित लोगों को नए मेहमान के आने का शुभ समाचार मिल सकता है. प्रेम संबंध की दृष्टि से यह सप्ताह आपके लिए अनुकूल रहने वाला है. किसी के साथ हुई मित्रता प्रेम संबंध में बदल सकती है. वहीं पहले से चले आ रहे प्रेम संबंध प्रगाढ़ होंगे. वैवाहिक जीवन सुखमय बना रहेगा. जीवनसाथी के साथ क्वालिटी टाइम बिताने के अवसर प्राप्त होंगे. आर्थिक स्थिति में मज़बूती बनेगी. यात्रा पर काफ़ी धन ख़र्च होगा. अपनी बिज़ी दिन में से भी कुछ समय अपने लिए निकालेंगे. Astrological Prediction , rashifal love , aries today horoscope , Rashifal , astrology horoscope today , horoscope , weekly rashifal , 5 MAY 2024 RASHIFAL , 5 MAY KA RASHIFAL , Saptahik rashifal

ये भी पढ़ें-

Yearly Prediction : इस साल इन लोगों की बढ़ेगी इनकम और होगा बड़ा प्रमोशन

Last Updated : May 6, 2024, 9:37 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details