हैदराबाद: आज गुरुवार के दिन चैत्र महीने की शुक्ल पक्ष दशमी तिथि है. इस तिथि पर भगवान शिव के प्रमुख सेनापति वीरभद्र का नियंत्रण है. शुभ समारोह और नए भवन के उद्घाटन के लिए यह तिथि शुभ मानी जाती है. आज ज्वालामुखी योग भी बन रहा है. दशमी तिथि शाम 05.31 बजे तक है.
इस नक्षत्र में शुभ कार्यों से करें परहेज : आज के दिन चंद्रमा कर्क राशि और अश्लेषा नक्षत्र में रहेगा. कर्क राशि में अश्लेषा नक्षत्र का विस्तार 16:40 से 30 डिग्री तक है. इसके देवता सर्प हैं और नक्षत्र स्वामी बुध है. इस नक्षत्र को अच्छा नक्षत्र नहीं माना जाता है. किसी भी तरह का शुभ कार्य करने से इस नक्षत्र में बचना चाहिए. हालांकि युद्ध में सफलता की तैयारी, तांत्रिक कार्य, कारावास या अलगाव से जुड़े कार्य, विनाश के कार्य और वरिष्ठों के साथ गठबंधन तोड़ने के लिए इस नक्षत्र में कार्य किए जा सकते हैं.
आज के दिन का वर्जित समय : आज के दिन 14:14 से 15:50 बजे तक राहुकाल रहेगा. ऐसे में कोई शुभ कार्य करना हो, तो इस अवधि से परहेज करना ही अच्छा रहेगा. इसी तरह यमगंड, गुलिक, दुमुहूर्त और वर्ज्यम से भी परहेज करना चाहिए. Panchang , Todays Panchang , rahu kal
- 18 अप्रैल का पंचांग
- विक्रम संवत : 2080
- मास : चैत्र
- पक्ष : शुक्ल पक्ष दशमी
- दिन : गुरुवार
- तिथि : शुक्ल पक्ष दशमी
- योग : गंड
- नक्षत्र : अश्लेषा
- करण : गर
- चंद्र राशि : कर्क
- सूर्य राशि : मेष
- सूर्योदय : सुबह 06:16 बजे
- सूर्यास्त : शाम 07:01 बजे
- चंद्रोदय : दोपहर 2 बजे तक
- चंद्रास्त : शाम 03.29 बजे
- राहुकाल : 14:14 से 15:50
- यमगंड : 06:16 से 07:51