पलामू: हैदरनगर थाना क्षेत्र में झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड के अभियंताओं ने मंगलवार को विशेष छापेमारी अभियान चलाया. इस दौरान सात लोगों को बिजली का अवैध उपयोग करते पाया गया. बिना बिजली कनेक्शन बिजली का उपयोग करने वाले सात लोगों के खिलाफ जेबीवीएनएल ने हैदरनगर थाना में बिजली अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. आरोपियों पर 63 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया है.
इन लोगों पर दर्ज कराई गई है प्राथमिकी
बिजली चोरी के खिलाफ जिन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है उनमें हैदरनगर थाना क्षेत्र के पंकज राम, अरुण राम, तेतरी देवी, संजय कुमार सिंह, उपेंद्र सिंह, मतीन शाह और इशरत प्रवीण के नाम शामिल हैं. यह जानकारी अवर विद्युत प्रमंडल जपला के कनीय अभियंता प्रदीप कुमार सिंह ने दी है. इस अभियान में कनीय अभियंता प्रदीप कुमार सिंह के अलावा सहायक अभियंता राम प्रसाद महतो, मानव दिवसकर्मी जितेंद्र ठाकुर, मनोज कुमार शामिल थे.
जारी रहेगा जेबीवीएनएल का छापेमारी अभियान
इस संबंध में कनीय अभियंता प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि आगे भी छापेमारी जारी रहेगी. उन्होंने कहा कि पांच हजार रुपए से अधिक बकाएदारों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बकाएदारों को बिल का भुगतान करने की हिदायत दी है. उन्होंने वैध कनेक्शन के बगैर बिजली का उपयोग करने वाले लोगों को चेतावनी दी है.
लोगों से बिजली कनेक्शन के लिए आवेदन करने की अपील