फरीदाबाद: हरियाणा के फरीदाबाद में कैफे की आड़ में चल रहे हुक्का पर पुलिस ने छापा मारा है. फरीदाबाद पुलिस चौकी सेक्टर 16 की टीम ने छापे के दौरान एक कर्मी को गिरफ्तार किया है. मामले में कैफे के संचालक और उसके सहयोगी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई. इससे पहले भी 2023 में कैफे संचालक पर अवैध हुक्का बार संचालन के मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई थी. पुलिस कैफे संचालक की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने की कार्रवाई:
पुलिस प्रवक्ता यशपाल सिंह ने बताया कि इलाके में अवैध गतिविधियों के खिलाफ पुलिस उपायुक्त सेंट्रल के मार्गदर्शन में लगातार कार्रवाई की जा रही है. इसी कड़ी में 24 फरवरी को पुलिस चौकी सेक्टर 16 की टीम गश्त पर थी. टीम को गुप्त सूचना मिली कि सेक्टर 16 फरीदाबाद के अनाज मंडी इलाके में कैफे की आड़ में हुक्का बार चल रहा है. इस पर पुलिस टीम ने कैफे 52 पर रेड की, जहां पर अवैध तरीके से हुक्का बार चलाया जा रहा था. मौका से हुक्का और तंबाकू से संबंधित अवैध सामान बरामद हुआ है. इसके आधार पर थाना सेक्टर 17 में विभिन्न धाराओं के अंतर्गत मामला पंजीकृत किया गया है.
कैफे के स्टॉफ ने दिया मालिक के खिलाफ बयान:
मौका से विनीत नामक एक युवक को गिरफ्तार किया है, जो बाल्मिकी बस्ती महात्मा गांधी कालोनी, बाड़ मोहल्ला ओल्ड फरीदाबाद का रहने वाला है. उसे पुलिस ने को गिरफ्तार किया है. विनीत ने पूछताछ के दौरान बताया कि यह कैफे गुरुदत्त के द्वारा संचालित किया जा रहा है, वह 10/24 बाड़ मोहल्ला ओल्ड फरीदाबाद का निवासी है. उसने बताया कि मैं यहां पर काम करता हूं. मालिक द्वारा ही अवैध हुक्का बार चलाया जा रहा है. मैं सिर्फ यहां पर काम करता हूं. इसके बाद पुलिस टीम द्वारा संचालक की तलाश की जा रही है. इस कैफे के खिलाफ वर्ष 2023 में भी अवैध हुक्का बार चलाने से संबंधित धाराओं के अंतर्गत मामला पंजीकृत किया गया था.
हरियाणा में प्रतिबंधित है हुक्का बार संचालन:
बता दें कि हरियाणा सरकार की ओर से राज्य में हुक्का बार संचालन को प्रतिबंधित कर दिया गया है. इसके बाद भी मोटे मुनाफे को लेकर कुछ लोग अवैध तरीके से हुक्का बार चला रहे हैं. पुलिस को जहां भी इसकी सूचना मिलती है, त्वरित कार्रवाई करती है. इसी कड़ी में पुलिस की ओर से कार्रवाई की गई है.