रांचीः लोकसभा चुनाव 2024 की घोषणा के बाद से रांची की पुलिस ड्रग्स पैडलर, अवैध शराब बेचने वालों और अफीम तस्करों के खिलाफ जोरदार कार्रवाई कर रही है. मात्र 13 दिनों में रांची पुलिस के द्वारा आठ नशे के तस्करों को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया गया है. वहीं लाखों रुपये की अफीम, ब्राउन शुगर और अवैध शराब जब्त किया जा चुका है. रांची पुलिस द्वारा प्रेस रिलीज जारी कर ये आंकड़े दिये गये हैं.
16 मार्च से जारी है कार्रवाई
भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा 16 मार्च को लोकसभा चुनाव की घोषणा के बाद से पूरे में आदर्श आचार संहिता लागू है. लोकसभा चुनाव 2024 को स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और सुरक्षित संपन्न करवाने के लिए प्रशासन रेस है. अवैध मादक पदार्थों, शराब के निर्माण और अवैध बिक्री के साथ-साथ तस्करी को लेकर रांची पुलिस के द्वारा एक रणनीति के तहत काम किया जा रहा है. इसी कड़ी में रांची पुलिस के द्वारा 7 ड्रग्स पैडलर्स को गिरफ्तार किया गया, वहीं अवैध शराब की तस्करी में शामिल एक तस्कर को भी शिकंजे में लिया गया है.
16 मार्च से लेकर 29 मार्च तक क्या-क्या हुआ जब्त, ब्राउन शुगर
13 दिनों के भीतर रांची पुलिस के द्वारा कुल 12.61 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद करते हुए उन्हें जब्त किया गया है. जब्त ब्राउन शुगर की बाजार में कुल कीमत 1.80 लाख रुपए है. ब्राउन शुगर बरामद होने के साथ साथ रांची पुलिस ने 7 ड्रग्स पैडलर को भी गिरफ्तार किया. जिनमें पवन कुमार, कोमल देवी, नितिन कुमार, मुकेश कुमार यादव, राकेश यादव, हर्ष कुमार और संतोष मुंडा शामिल हैं.
अफीम (डोडा)
16 मार्च 2024 से लेकर अब तक 13 दिनों के भीतर रांची पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 92 हजार मूल्य का अफीम (डोडा) बरामद किया है. साथ ही रांची के विभिन्न थाना क्षेत्रों में अभियान चलाकर 25 एकड़ में लगी अफीम की खेती को भी नष्ट किया गया है.