दिल्ली

delhi

ETV Bharat / press-releases

हत्या के प्रयास के मामले में फरार चल रहे दो बदमाश गुरुग्राम से गिरफ्तार - ABSCONDING MISCREANTS ABSCONDING

6 महीनों से पुलिस को दे रहे थे चकमा, वित्तीय मामलों में विवाद व हिंसा के थे आरोपी

6 महीने से फरार आरुपी गिरफ्तार
6 महीने से फरार आरुपी गिरफ्तार (ETV Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 16, 2024, 9:55 AM IST

नई दिल्ली:दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने थाना फतेहपुर बेरी में दर्ज हत्या के प्रयास के एक मामले में दो शातिर अपराधियों को गुरुग्राम से गिरफ्तार किया है. आरोपी पिछले 06 महीनों से अपनी गिरफ्तारी से बच रहे थे. डीसीपी विक्रम सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान आकाश भाटी और अंकित के तौर पर हुई है.


डीसीपी ने बताया की 3 अप्रैल को अरुण और दीपक नामक दो व्यक्तियों के बीच वित्तीय मामलों को लेकर विवाद हिंसा में बदल गया. अरुण के कहने पर आकाश, अंकित उर्फ ​​मुर्गी, रोहित उर्फ ​​फत्ते, निक्की, जग्गा और अन्य लोगों का एक समूह दीपक के आवास के पास इकट्ठा हुआ. वे उसके आने का इंतजार करने लगे और उसके साथी अजय के साथ पहुंचने पर समूह ने लाठी-डंडों का इस्तेमाल करते हुए पहले से तय हमला कर दिया.

ये भी पढ़ें:

महज ₹5000 वापस मांगने पर शख्स पर कर डाले चाकू, स्क्रू ड्राइवर से वार, दो वांटेड आरोपी क्राइम ब्रांच ने दबोचे - DELHI MURDER CASE


हमले के बाद हमलावर मौके से भाग गए. जांच के दौरान आरोपी अंकित उर्फ ​​मुर्गी और आकाश भाटी के नाम सामने आए. स्थानीय पुलिस के तमाम प्रयासों के बावजूद वे गिरफ्तारी से बचते रहे, जिसके कारण एलडी ट्रायल कोर्ट ने धारा 82 सीआरपीसी के तहत कार्यवाही शुरू की. इसके बाद टीम को फरार आरोपियों को पकड़ने का काम सौंपा गया.

क्राइम ब्रांच के ईआर-I के इंस्पेक्टर गुरमीत सिंह के नेतृत्व और एसीपी रोहिताश सिंह की देखरेख में, एसआई गवर्नर सिंह, एएसआई विनय त्यागी, एएसआई अजय कुमार, एचसी अजय मावी, एचसी शिवराम, एचसी मोहित कुमार, कांस्टेबल दीपक और डब्ल्यू/सीटी अनुप्रिया की एक समर्पित टीम का गठन हत्या के प्रयास के मामले में शामिल आरोपियों को ट्रैक करने और पकड़ने के लिए किया गया था.

12 नवंबर को एएसआई अजय कुमार को मिली एक विश्वसनीय सूचना पर कार्रवाई करते हुए बताया गया कि आरोपी आकाश भाटी सेक्टर-17ए, गुरुग्राम, हरियाणा में अपने साथियों से मिलने वाला है. सूचना तुरंत इंस्पेक्टर गुरमीत सिंह को दी गई, जिन्होंने विवरण की पुष्टि की और एसीपी/ईआर-1 से मंजूरी लेकर छापेमारी दल को भेजा.

टीम ने रणनीतिक रूप से कटारिया चौक, गुरुग्राम के पास जाल बिछाया और टीम ने फॉक्स जिम, सेक्टर 17, गुरुग्राम, में भाटी की पहचान की और उसे पकड़ लिया. गिरफ्तारी के बाद, आरोपी आकाश ने गुरुग्राम से अपने साथी अंकित उर्फ ​​मुर्गी के ठिकाने के बारे में बताया, जिसके बाद टीम ने अंकित को गुरुग्राम से पकड़ लिया.


आरोपी आकाश भाटी उर्फ ​​लवी निवासी गुरुग्राम, हरियाणा, उम्र 26 वर्ष, 12वीं कक्षा तक पढ़ा है और वर्तमान में गुरुग्राम में एक जिम चलाता है, जिसकी ब्रांच सेक्टर 10 और सेक्टर 17ए में हैं. डीपीजी डिग्री कॉलेज में अपने कॉलेज के दिनों के दौरान उसकी अंकित से दोस्ती हुई. आकाश, अपने साथियों के साथ, दीपक और अजय पर योजनाबद्ध हमले में सीधे तौर पर शामिल था, जिसे अरुण ने वित्तीय विवाद के चलते अंजाम दिया था.

आरोपी अंकित उर्फ ​​मुर्गी निवासी गुरुग्राम, हरियाणा, उम्र 25 वर्ष, 12वीं कक्षा पास है और अपने परिवार के प्रॉपर्टी व्यवसाय में मदद करता है. डीपीजी डिग्री कॉलेज में स्नातक की पढ़ाई के दौरान उसकी आकाश से दोस्ती हुई. अंकित ने अरुण और रोहित उर्फ ​​फत्ते के अनुरोध पर दीपक पर हमले में भाग लिया और अन्य साथियों के साथ योजना को अंजाम दिया.

ये भी पढ़ें:

18 साल से फरार चल रहे बदमाश को क्राइम ब्रांच ने किया गिरफ्तार, पेरोल के बाद नहीं किया था सरेंडर

छत्तीसगढ़ के जंगल में छुपकर रह रहा था कुख्यात कॉन्ट्रैक्ट किलर, 11 साल बाद क्राइम ब्रांच ने दबोचा

द‍िल्‍ली: हत्‍या के प्रयास, रॉबरी मामलों में फरार आरोप‍ियों की धरपकड़, 5 वांटेड अरेस्ट - PROCLAIMED OFFENDERS ARRESTED

ABOUT THE AUTHOR

...view details