दिल्ली

delhi

ETV Bharat / photos

पानी से भरा नीला गोला...अंतरिक्ष से कुछ ऐसी दिखती है हमारी पृथ्वी, यहां देखिए अद्भुत नजारा - earth view from space

Earth epic view from space : आज दुनिया भर में हमारे नीले संगमरमर राउंड विश्व पृथ्वी दिवस को लोग सेलिब्रेट कर रहे हैं. नासा हो या इसरो अक्सर अर्थ की बेहद रोचक और मंत्रमुग्ध कर देने वाली तस्वीरें शेयर करते रहते हैं. वर्ल्ड अर्थ डे पर यहां देखिए अनदेखी तस्वीरें.

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 22, 2024, 4:16 PM IST

पृथ्वी की अनदेखी तस्वीरें देखिए यहां.
आइसलैंड तट पर उत्तरी अटलांटिक फाइटोप्लांकटन की तस्वीर को नासा ने जारी किया था.
ईरान, अफगानिस्तान और पाकिस्तान से धूल के गुबार अरब सागर के ऊपर उड़ते नजर आ रहे हैं.
स्पेस से ली गई ये तस्वीर अंटार्कटिका पर्वत की है, जहां बर्फ फैली हुई है.
स्पेस से ली गई इस तस्वीर में पृथ्वी पानी की नीली झलक के साथ नजर आ रही है.
नासा ने इस तस्वीर को जारी किया था, जिसमें मंगल से पृथ्वी और पृथ्वी से मंगल कैसा दिखता है यहां देख सकते हैं.
रात में स्पेस से पृथ्वी रोशनी से सजी हुई टिमटिमाती नजर आती है.
पृथ्वी से अंतरिक्ष की दूरी लगभग 400 किलोमीटर है.
आज वर्ल्ड अर्थ डे पर हम लेकर आए हैं अपने पृथ्वी की अनदेखी तस्वीरें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details