पृथ्वी की अनदेखी तस्वीरें देखिए यहां.. आइसलैंड तट पर उत्तरी अटलांटिक फाइटोप्लांकटन की तस्वीर को नासा ने जारी किया था.. ईरान. अफगानिस्तान और पाकिस्तान से धूल के गुबार अरब सागर के ऊपर उड़ते नजर आ रहे हैं.. स्पेस से ली गई ये तस्वीर अंटार्कटिका पर्वत की है. जहां बर्फ फैली हुई है.. स्पेस से ली गई इस तस्वीर में पृथ्वी पानी की नीली झलक के साथ नजर आ रही है.. नासा ने इस तस्वीर को जारी किया था. जिसमें मंगल से पृथ्वी और पृथ्वी से मंगल कैसा दिखता है यहां देख सकते हैं.. रात में स्पेस से पृथ्वी रोशनी से सजी हुई टिमटिमाती नजर आती है.. पृथ्वी से अंतरिक्ष की दूरी लगभग 400 किलोमीटर है.. आज वर्ल्ड अर्थ डे पर हम लेकर आए हैं अपने पृथ्वी की अनदेखी तस्वीरें.