राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / photos

विजयादशमी पर BSF ने किया शस्त्र पूजन, दुश्मनों को मिला कड़ा संदेश - विजयादशमी 2024

दशहरे के दिन परंपरा अनुसार बीएसएफ ने अपने शस्त्रों की पूजा की. शस्त्र पूजन के दौरान बीएसएफ के जवानों में दिखा जोश और उत्साह (विजयादशमी पर बीएसएफ ने किया शस्त्र पूजन, दुश्मन को मिला कड़ा संदेश)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 12, 2024, 2:08 PM IST

शस्त्र पूजन के दौरान बीएसएफ के जवानों में दिखा जोश और उत्साह (ETV Bharat Jaisalmer)
शस्त्र पूजन का महत्व और उद्देश्य शस्त्रों को देवी का आशीर्वाद देना और दुश्मन को पराजित करना है. (ETV Bharat Jaisalmer)
'भारत माता की जय' के जयकारों से गूंजा बीएसएफ परिसर (ETV Bharat Jaisalmer)
बीएसएफ के तोपखाना 1022 और 56वीं वाहिनी के अधिकारियों और जवानों ने विधि विधान से पूजा अर्चना की. (ETV Bharat Jaisalmer)
शस्त्रों पर तिलक किया गया और नारियल फोड़ा गया (ETV Bharat Jaisalmer)
1022 बीएसएफ आर्टिलरी रेजिमेंट ने किया शस्त्र पूजन (ETV Bharat Jaisalmer)
बीएसएफ के जवान अपने हथियारों को मानते हैं 'गॉड ऑफ वॉर' यानि युद्ध के भगवान (ETV Bharat Jaisalmer)

ABOUT THE AUTHOR

...view details