शस्त्र पूजन के दौरान बीएसएफ के जवानों में दिखा जोश और उत्साह. शस्त्र पूजन का महत्व और उद्देश्य शस्त्रों को देवी का आशीर्वाद देना और दुश्मन को पराजित करना है.. 'भारत माता की जय' के जयकारों से गूंजा बीएसएफ परिसर. बीएसएफ के तोपखाना 1022 और 56वीं वाहिनी के अधिकारियों और जवानों ने विधि विधान से पूजा अर्चना की.. शस्त्रों पर तिलक किया गया और नारियल फोड़ा गया. 1022 बीएसएफ आर्टिलरी रेजिमेंट ने किया शस्त्र पूजन. बीएसएफ के जवान अपने हथियारों को मानते हैं 'गॉड ऑफ वॉर' यानि युद्ध के भगवान