उत्तराखंड में रामलला प्राण प्रतिष्ठा की धूम, राम की भक्ति में सराबोर हुई देवभूमि, तस्वीरों में देखें झलकियां - राम की भक्ति
देश के इतिहास में 22 जनवरी भगवान राम के प्राण प्रतिष्ठा के गवाह के रूप में अंकित हो गया. करीब 500 सालों के लंबे इंतजार के बाद अयोध्या में रामलला विराजमान हुए. पूरा देश प्राण प्रतिष्ठा को उत्सव के रूप में मना रहा है.
सीएम धामी ने टपकेश्वर महादेव मंदिर में की पूजा अर्चनासीएम पुष्कर धामी ने अपनी पत्नी गीता धामी के साथ यज्ञ में दी आहुतिसीएम पुष्कर धामी ने देखा राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रमबाबा बर्फानी से प्रसिद्ध ललित महाराज ने बर्फ के बीच श्री राम का किया जपउत्तराखंड का हर कोना नजर आया भगवादेहरादून में हनुमान रूप में कलाकार सड़कों पर उतरेशोभा यात्रा में शामिल हुए हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल निशंकराम के भजनों पर जमके थिरके सांसद रमेश पोखरियाल निशंकलक्सर में निकाली गई भव्य शोभा यात्रा
गैरसैंण के मेहलचौरी में निकाली गई कलश यात्राउत्तरकाशी के ज्ञानसू काली माता मंदिर में भजन कीर्तन का आयोजनथराली में पारंपरिक परिधान में नजर आईं महिलाएंबागेश्वर में भव्य शोभा यात्राहाथों में भगवा झंडा लेकर 'जय श्री राम' के जयघोष करते राम भक्तकांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में सुंदर कांड का आयोजनहल्द्वानी में केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्टराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा पर देहरादून में भंडारे का आयोजनराम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होने की खुशी में रामभक्तों ने की आतिशबाजी