जया किशोरी या धीरेंद्र शास्त्री, इंफ्लूएंस और अमीरी में कौन किस पर है भारी, छनी हुई जानकारी - bageshwar jaya kishori net worth - BAGESHWAR JAYA KISHORI NET WORTH
कथावाचक जया किशोरी और बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की कथा सुनने लाखों भक्त आते हैं. अपनी एक कथा के लिए जया किशोरी लाखों रुपये चार्ज करती हैं. जानिये जया किशोरी और धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री में से कौन ज्यादा अमीर है.
कथावाचक जया किशोरी और पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की जबरदस्त फैन फॉलोइंग है.जया किशोरी और पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री कथा से लाखों रुपये की कमाई करते हैं.जया किशोरी एक कथा के 9 से 11 लाख रुपये तक जार्च करती है.पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री एक कथा के महज 10 से 15 हजार रुपये तक ही दक्षिणा लेते हैं.कमाई के मामले में जया किशोरी धीरेंद्र शास्त्री से काफी आगे हैं.
जया किशोरी की नेट वर्थ करीब 2 करोड़ रुपये है. बड़ी राशि वह दान भी करती हैं.एक वेबसाइट के अनुसार धीरेंद्र शास्त्री प्रति माह 5-7 लाख रुपये कमाते हैं.जया किशोरी के इंस्टाग्राम पर 11 मिलियन से ज्यादा फ्लोवर्स हैं.बाबा बागेश्वर के इंस्टाग्राम पर 3 मिलियन फ्लोवर्स हैं.जया किशोरी की कथा सुनने लाखों भक्त आते हैं.जया किशोरी की पंडित धीरेंद्र शास्त्री से शादी को लेकर भी अफवाहें उड़ी थीं.