वाशिंगटन: अमेरिका के रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन ने कहा कि अमेरिका ने ईरान समर्थित आतंकियों को निशाना बनाते हुए मंगलवार को इराक में तीन ठिकानों पर हमले किए. उन्होंने कहा कि पिछले कई दिनों से इराक और सीरिया में अमेरिकी सैनिकों पर मिसाइल और ड्रोन हमलों के जवाब में यह कार्रवाई की गई. अमेरिकी सेंट्रल कमांड ने कहा कि अमेरिकी हमलों ने सीरियाई सीमा के पास पश्चिमी इराक में आतंकी सुविधाओं को निशाना बनाया गया.
अमेरिका ने इराक में ईरान समर्थित आतंकी ठिकानों पर हमले किए - अमेरिका इराक आतंकी ठिकानों हमले किए
US strikes three facilities in Iraq: अमेरिका आतंकवाद के खात्मे को लेकर सख्त है. इसी सिलसिले में इराक में ईरान समर्थित आतंकवादी समूहों के तीन ठिकानों पर हमले किए.
By PTI
Published : Jan 24, 2024, 8:56 AM IST
ऑस्टिन ने एक बयान में कहा, 'राष्ट्रपति बाइडेन के निर्देश पर अमेरिकी सैन्य बलों ने इराक में ईरान समर्थित कताइब हिजबुल्लाह आतंकवादी समूह और अन्य ईरान-संबद्ध समूहों द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली तीन सुविधाओं पर आवश्यक और आनुपातिक हमले किए. ये हमले अमेरिका द्वारा यह कहने के कुछ घंटों बाद हुए कि आतंकवादियों ने अल-असद एयर बेस पर दो एकतरफा हमले वाले ड्रोन दागे.
इससे अमेरिकी सेवा के सदस्य घायल हो गए और बुनियादी ढांचे को नुकसान पहुंचा. वे इस साल हवाई अड्डे पर आतंकियों के सबसे गंभीर हमले का फॉलो कर रहे थे. उन्होंने शनिवार को अमेरिकी सैनिकों द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली पश्चिमी इराक सुविधा पर कई बैलिस्टिक मिसाइलें दागी. अमेरिकी सेंट्रल कमांड ने कहा कि हमले में समूह के रॉकेट, मिसाइल और एकतरफा हमले वाले ड्रोन क्षमताओं के लिए मुख्यालय, भंडारण और प्रशिक्षण स्थानों को लक्षित किया गया.