वॉशिंगटन:अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने पिछले 24 घंटों के भीतर तुर्की, चीनी और सऊदी अरब के विदेश मंत्रियों से बात की है. उन्होंने सीरिया में इजरायली हमले पर ईरान की जवाबी कार्रवाई की अटकलों के बीच अपने समकक्षों से बात की है. इस बातचीत में ब्लिंकन ने स्पष्ट किया कि मध्य पूर्व में तनाव बढ़ना किसी भी देश के हित में नहीं है. टीवी चैनल अल जजीरा ने अमेरिकी विदेश विभाग के हवाले से यह रिपोर्ट दी है.
अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने कहा कि वाशिंगटन में विशेष रूप से ईरान द्वारा इजराइल के प्रति दी गई धमकियों के बाद तनाव बढ़ने के जोखिम को लेकर हमारी सरकार काफी चिंतित है. वहीं, ब्रिटिश विदेश सचिव डेविड कैमरन ने भी कहा कि उन्होंने इस मामले को लेकर अपने ईरानी समकक्ष से बात की और स्पष्ट किया है कि 'ईरान को मध्य पूर्व को व्यापक संघर्ष में नहीं घसीटना चाहिए.
ब्रिटिश विदेश मंत्री ने सोशल मीडिया 'एक्स' पर पोस्ट करते हुए लिखा कि आज मैंने विदेश मंत्री अमीर-अब्दुल्लाहियन को स्पष्ट कर दिया कि ईरान को मध्य पूर्व को व्यापक संघर्ष में नहीं घसीटना चाहिए. मैं इस बात को लेकर बेहद चिंतित हूं कि गलत अनुमान के कारण आगे हिंसा हो सकती है. इसके बजाय ईरान को तनाव कम करने और आगे के हमलों को रोकने के लिए काम करना चाहिए.