वॉशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने अपने रूसी और यूक्रेनी समकक्ष व्लादिमीर पुतिन और जेलेंस्की से फोन पर बात की. रूस और यूक्रेन दोनों देशों के बीच चल रहे युद्ध को समाप्त करने के बारे में ट्रंप ने दोनों नेताओं से बातचीत की है. इस सिलसिले में उन्होंने अपने विदेश मंत्री रुबियो, सीआईए निदेशक रैटक्लिफ, एनएसए माइकल वाल्ट्स और राजदूत स्टीव विटकॉफ को निर्देश भी दिया है. व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने बुधवार को इस बात की जानकारी दी.
बुधवार (स्थानीय समय) को एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए, लेविट ने कहा कि जेलेंस्की और ट्रंप के बीच बातचीत सकारात्मक रही और इसमें 'शांति समझौते' और रूस-यूक्रेन के बीच युद्ध को समाप्त करने के लिए अमेरिकी सरकार की प्रतिबद्धता व्यक्त की गई. ट्रंप का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि अमेरिका और यूक्रेन के राष्ट्रपति ने शुक्रवार को म्यूनिख में होने वाली बैठक के बारे में बात की, जहां अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस और अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगे.
कैरोलिन लेविट ने कहा कि राष्ट्रपति ने अभी-अभी रूस के राष्ट्रपति पुतिन से बात की है. उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति पुतिन की तरह दोनों नेता भी शांति चाहते हैं. हमने युद्ध से जुड़े कई विषयों पर चर्चा की, लेकिन मुख्य रूप से शुक्रवार को म्यूनिख में होने वाली बैठक पर बात हुई, जिसका उप राष्ट्रपति जेडी वेंस और विदेश मंत्री मार्को रुबियो प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगे. ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि बहुत जल्द दोनों देशों के बीच युद्ध को रोका जा सकता है. वहीं, पुतिन ने बातचीत के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप को रूस आने का न्यौता दिया है.