दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

अमेरिका ने लोकसभा चुनाव परिणाम के बाद भारत की नई सरकार को लेकर कही ये बात - US on NDA government

US on NDA government : लोकसभा चुनाव परिणाम में NDA को पूर्ण बहुमत आने के बाद अमेरिका ने नई सरकार के गठन से पहले कहा कि वह भारत के साथ नजदीकी रिश्ते जारी रहने की उम्मीद करता है. लोकसभा चुनाव परिणाम में NDA को 293 सीटें मिली हैं. NDA alliance , Prime Minister Narendra Modi , lok sabha election 2024 result

US JOE BIDEN ADMINISTRATION EXPECTS CONTINUED WORK WITH INDIA AFTER PM NARENDRA MODI REELECTION
कॉन्सेप्ट इमेज (IANS)

By IANS

Published : Jun 5, 2024, 10:01 AM IST

Updated : Jun 5, 2024, 10:25 AM IST

वॉशिंगटन: भारत में लोकसभा चुनाव के परिणाम सामने आने के बाद नई सरकार के गठन से पहले अमेरिका ने मंगलवार को कहा कि वह भारत के साथ नजदीकी रिश्ते "जारी रहने" की उम्मीद करता है. लोकसभा चुनाव परिणाम में National Democratic Alliance - NDA को पूर्ण बहुमत मिला है, हालांकि भाजपा को अकेले 240 सीटें मिली हैं और वह सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. हालांकि यह बहुमत के आंकड़े से 32 कम है.

अमेरिकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने अपनी नियमित प्रेस वार्ता के दौरान एक सवाल के जवाब में कहा, "मैं अमेरिका और भारत के बीच नजदीकी रिश्ते जारी रहने की उम्मीद करता हूं. सरकार के स्तर पर , और दोनों देशों के लोगों के बीच भी बहुत अच्छा सहयोग है और मुझे उसके जारी रहने का पूरा विश्वास है."

मैथ्यू मिलर, अमेरिकी विदेश मंत्रालय प्रवक्ता (IANS)

एक अन्य सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, "अमेरिका की तरफ से हम इतने बड़े पैमाने पर चुनावी प्रक्रिया पूरी करने के लिए भारत की सरकार और वहां के लोगों की प्रशंसा करते हैं. हम अंतिम परिणाम जानने के लिए उत्सुक हैं." Lok sabha election 2024 result में NDA को 293 सीटें मिली हैं. Prime Minister Narendra Modi , lok sabha election 2024 result . NDA alliance . US on NDA government .

ये भी पढ़ें:

IDF का दावा, गाजा पट्टी में ले जाए गए कुछ और इजरायली बंधकों की मौत - Gaza Strip News

Last Updated : Jun 5, 2024, 10:25 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details