मॉस्को:रूस की राजधानी मॉस्को के एक कॉन्सर्ट हॉल में फायरिंग और गोलीबारी की घटना सामने आई है. जानकारी के मुताबिक 5 लड़ाकू वर्दी पहनकर आतंकी हॉल में घुसे और दनानदन गोलियां बरसाने लगे. इस हादसे में अभी तक जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक करीब 143 लोगों की मौत हो गई है और 145 लोग घायल हुए हैं. मामले में 11संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया गया है. न्यूज एजेंसी की मानें तो रूसी राजधानी के पश्चिमी छोर पर स्थित क्रोकस सिटी हॉल में यह घटना घटित हुई है. इस्लामिक स्टेट समूह (ISIS) ने इस गोलीबारी की जिम्मेदारी ली है. इस हादसे पर पीएम मोदी ने दुख जताया है.
वहीं क्रोकस सिटी हॉल में एक कॉन्सर्ट के दौरान हुई फायरिंग पर रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा, 'इस बर्बर हमले की जांच की जाएगी, हमले में शामिल सभी लोगों को सजा दी जाएगी....मैं 24 मार्च को राष्ट्रीय शोक दिवस घोषित करता हूं.'
आतंकी संगठन ISIS ने अपने टेलीग्राम चैनल पर एक बयान जारी किया है. इस बयान में ISIS ने कहा कि हमारे लड़ाकों ने मॉस्को के क्रोकस कंसर्ट हॉल में हमला किया. आतंकी संगठन ने कहा कि हमारे लड़ाके सुरक्षित रूप से हमला करके अपने ठिकानों पर वापस लौट आए हैं.
फायरिंग के बाद कंसर्ट हॉल में आग लगने की भी खबर मिली है. वहीं, रूसी जांच एजेंसी इस गोलीबारी की जांच में जुट गई है. जैसे ही गोलीबारी की जानकारी हुई वैसे ही रूसी सेना के जवान मौके पर पहुंचे और एंटी टेरर अभियान शुरू किया. कंसर्ट हॉल में सैकड़ों लोगों के फंसे होने की खबर मिली है. वहीं, 70 से अधिक एंबुलेंस को भी भेजा गया है. रूसी न्यूज की रिपोर्ट्स के मुताबिक हॉल में बम भी फेंके गए हैं. सोशल मीडिया पर हमले के कई वीडियो भी वायरल हो रहे हैं. रूसी सेना आतंकियों को खत्म करने के लिए हॉल में घुस चुकी है.
वहीं, मॉस्को के गवर्नर ने जानकारी दी कि क्रोकस सिटी हॉल के पास 70 से ज्यादा एंबुलेंस मौजूद हैं. डॉक्टर घायलों के इलाज में जुटे हैं. मृतकों के शव भी बाहर निकाले जा रहे हैं. वहीं, हालात को देखते हुए मॉस्को में आयोजित होने वाले समारोह को फिलहाल स्थगित कर दिया गया है. अमेरिकी दूतावास ने पहले ही एक एडवाइजरी जारी की थी. इसमे कहा गया था कि 'चरमपंथी' मॉस्को में बड़ी आतंकी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं.