मास्को : रूस ने गूगल पर भारी जुर्माना लगाया है. जुर्माने की राशि इतनी बड़ी है कि इसे समझने में भी अच्छा-खासा वक्त लग जाएगा. आप अंदाजा लगा सकते हैं कि पूरी दुनिया की जीडीपी से भी यह राशि बहुत ज्यादा है. सीएनएन के मुताबिक अगर सिर्फ डॉलर में ही बात करें, तो यह अमाउंट कुछ ऐसा बनेगा ......
2500000000000000000000000000000000000000000 डॉलर.
यानी 25 पर 36 जीरो. अगर भारतीय रुपये में इसे चेंज करेंगे, तो आपको इसे 84 से गुणा करना पड़ेगा. अब आप सोचिए, जुर्माने की राशि कितनी बड़ी होगी.
क्यों लगा इतना बड़ा जुर्माना
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यूक्रेन और रूस के बीच चल रहे युद्ध में गूगल ने रूस की सरकारी मीडिया पर बैन लगा दिया. रूस के कुछ अन्य मीडिया संस्थानों पर भी प्रतिबंध लगाए. उनकी खबरों को गूगल पर नहीं दिखाया गया. रूस की ओर से यह भी बताया गया है कि बार-बार आग्रह करने के बाद भी गूगल ने इन संस्थानों पर से पाबंदी नहीं हटाई. इसके बाद रूस ने गूगल पर जुर्माना लगा दिया. रूसी करेंसी रूबल में यह राशि 2 अनडेसिलियन बनता है.
आपको बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने रूस पर अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में दखलंदाजी देने का भी आरोप लगाया था. इसमें रूस के रूस टुडे और एएनओ डायलॉग पर आरोप लगे थे. इसके कुछ दिनों बाद ही मेटा ने आरटी और रोसिया सेगोडन्या को फेसबुक, व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम से हटा दिया था
फोर्ब्स डॉट कॉम के अनुसार रूसी मीडिया एजेंसी ने यह भी कहा कि यूट्यूब भी उपयोगकर्ताओं के लिए मुश्किलें बढ़ा रहा है. इसलिए बहुत संभव है कि यूट्यूब पर अपलोड स्पीड 70 फीसदी तक कम हो जाएगी, क्योंकि यह देश के कानून का उल्लंघन कर रहा है.