न्यूयॉर्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा के 79वें सत्र को संबोधित किया. उन्होंने कहा, "आज मैं यहां मानवता के छठे हिस्से की आवाज को सुनने के लिए आया हूं... हमने भारत में 25 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकाला है और हमने दिखाया है कि सतत विकास सफल हो सकता है. हम सफलता के इस अनुभव को ग्लोबल साउथ के साथ साझा करने के लिए तैयार हैं."
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "मानवता की सफलता हमारी सामूहिक शक्ति में निहित है, युद्ध के मैदान में नहीं."
अपने संबोधन में पीएम मोदी ने वैश्विक संस्थाओं में सुधार का आह्वान किया और सुधारों को प्रासंगिकता की कुंजी बताया. उन्होंने अफ्रीकी संघ को जी-20 में स्थायी सदस्य के रूप में शामिल किए जाने को इस दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया. उन्होंने कहा, "वैश्विक शांति और विकास सुनिश्चित करने के लिए वैश्विक संस्थाओं में सुधार आवश्यक हैं. सुधार प्रासंगिकता की कुंजी है. नई दिल्ली शिखर सम्मेलन में अफ्रीकी संघ की जी-20 में स्थायी सदस्यता इस दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम था."