इस्लामाबाद : हर साल की तरह 2024 की भी गूगल ने सर्च लिस्ट जारी की है. इसमें बताया गया है कि किन-किन देशों में क्या-क्या सर्च किया गया. इसी कड़ी में भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान में भारत के अलावा किन-किन विषयों को सर्च किया, देखिए पूरी लिस्ट.
पाकिस्तान में गूगल पर हालांकि क्रिकेट को सबसे अधिक सर्च किया गया. इसमें टी20 के अलावा पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक और साजिद खान का नाम प्रमुख है. इसके अलावा पाकिस्तान में गूगल पर रेसिपी, मनोरंजन आदि विषय भी शामिल हैं.
क्रिकेट में इन्हें किया सर्च
इसमें क्रिकेट रिलेटेड टॉपिक में टी20 वर्ल्ड कप, पीएसल 2024 शेड्यूल, पाकिस्तान बनाम यूएसए, पाकिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड, पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश के अलावा पाकिस्तान बनाम इंडिया शामिल है. क्रिकेट सर्च की कड़ी में इंडिया बनाम साउथ अफ्रीका और इंडिया बनाम इंग्लैंड मैच भी सर्च किया गया.
सर्च किए लोगों में भारत के मुकेश अंबानी भी शामिल
इसी प्रकार पाकिस्तान के लोगों ने प्रमुख लोगों में सना जावेद, अब्बास अतर,शोएब मलिक ,एटल अदनान,मिनाली मलिक अर्शद नदीम, भारत के प्रमुख उद्योगपति मुकेश अंबानी, सना जावेद, जोया नसीर, हरीम शाह और साजिद खान का नाम शामिल है.