इस्लामाबाद : पाकिस्तान में हिजबुल मुजाहिदीन के कमांडर मौलाना खालिद महमूद की रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो जाने से आतंकियों में हड़कंप है. बता दें की इससे पहले लश्कर-ए-तैयबा के कमांडर अब्दुल रहमान मक्की की भी कुछ इसी तरह के हालात में मौत हो गई थी.
आतंकी कमांडरों की मौत पर सस्पेंस होने से अन्य आंतकी कमांडरों में दहशत है. बताया जाता है कि मौलाना खालिद महमूद हिजबुल मुजाहिदीन का विशेष कमांडर था. उसके जिम्मे आतंकियों की ट्रेनिंग से लेकर सीमा पार कराने की जिम्मेदारी थी. मौलाना खालिद महमूद पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर के लोआर चावला मुजफ्फराबाद में रहता है. हालांकि वह मूल रूप से पाकिस्तान की नीलम घाटी के झांझथ गांव का रहने वाला था.
भारत और पाक के सीमावर्ती गांवों में थे अच्छे संबंध
हिजबुल मुजाहिदीन के बड़े कमांडरों में शुमार खालिद महमूद के संपर्क भारत और पाकिस्तान के सीमावर्ती गांवों में काफी अच्छे थे. यही वजह है कि वह आतंकियों को बड़ी सुगमता से सीमा पार कराकर भारत भेज देता था. इससे पहले मौलाना महमूद की एक दूसरे कमांडर अब्दुल कादिर नदीम के साथ की फोटो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी.