कराची: समाज में बढ़ते अपराध की वजह से लड़कियों की सुरक्षा एक जरूरी मुद्दा बनता जा रहा है. बच्चियों की सुरक्षा को लेकर उनके अभिभावक इतने चिंतित रहते हैं कि वह हर समय अपनी बेटी का हाल चाल फोन से लेते रहते हैं. यदि वह घर से बाहर जाती है तो उससे लोकेशन हमेशा ऑन रखने के लिए कहते हैं. वहीं पाकिस्तान में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमें एक पिता ने अपनी बेटी के सिर पर ही सीसीटीवी कैमरा लगवा दिया. इसके जरिए उसके पिता अपनी बेटी पर नजर रख पाते हैं. इसका वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया में वायरल है.
सिर पर सीसीटीवी बांधने के बारे में लड़की ने बताया
बता दें कि पाकिस्तान की स्थिति काफी खराब है. एक तरफ पाकिस्तान जहां आर्थिक संकट से जूझ रहा है वहीं दूसरी तरफ वहां महिलाओं की सुरक्षा भी लोगों के लिए अहम हो गई है. इसी को देखते हुए एक पाकिस्तानी पिता ने अपनी बेटी के सिर पर सीसीटीवी कैमरा ही बांध दिया.