दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

पुतिन ने गणतंत्र दिवस पर रूस, भारत के बीच विशेषाधिकार प्राप्त सामरिक साझेदारी की सराहना की - पुतिन ने दी पीएम मोदी को बधाई

Putin congratulated Modi : रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने गणतंत्र दिवस पर प्रधानमंत्री मोदी को बधाई दी. रूसी राष्ट्रपति ने दोनों देशों के बीच विशेषाधिकार प्राप्त सामरिक साझेदारी की सराहना की.

Putin congratulated Modi
पुतिन ने दी मोदी को बधाई

By PTI

Published : Jan 26, 2024, 10:52 PM IST

मॉस्को : रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने भारत के 75वें गणतंत्र दिवस पर अपनी शुभकामनाएं देते हुए शुक्रवार को कहा कि भारत का 'अंतरराष्ट्रीय क्षेत्र में उचित प्रभाव' है और यह महत्वपूर्ण अंतरराष्ट्रीय मुद्दों को सुलझाने में 'सक्रिय भूमिका' निभा रहा है.

सरकारी समाचार एजेंसी 'टीएएसएस' की रिपोर्ट के अनुसार, पुतिन ने 75वें गणतंत्र दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई देते हुए भारत के साथ 'विशेषाधिकार प्राप्त रणनीतिक साझेदारी' की भी सराहना की.

पुतिन ने टेलीग्राम पर जारी एक संदेश में कहा, 'हम दोनों देशों के बीच विशेषाधिकार प्राप्त रणनीतिक साझेदारी को महत्व देते हैं. मुझे विश्वास है कि संयुक्त प्रयासों के माध्यम से हम रूस और भारत के बीच रचनात्मक सहयोग को व्यवस्थित रूप से बढ़ावा देना जारी रखेंगे.' उन्होंने कहा, 'यह (भारत) पूरी तरह से लोगों के हितों को पूरा करता है और क्षेत्रीय एवं वैश्विक स्तर पर सुरक्षा एवं स्थिरता को मजबूती देता है.'

पुतिन के मुताबिक, भारत ने सामाजिक-आर्थिक क्षेत्र के साथ-साथ अनुसंधान और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में भी प्रभावशाली सफलता हासिल की है. रिपोर्ट में रूसी राष्ट्रपति के हवाले से कहा गया है, 'इस दक्षिण एशियाई देश (भारत) का अंतरराष्ट्रीय क्षेत्र में उचित प्रभाव है और वह अंतरराष्ट्रीय एजेंडे के सबसे महत्वपूर्ण मुद्दों को सुलझाने में सक्रिय भूमिका निभा रहा है.'

इस बीच, 'रूसी छात्र दिवस' के अवसर पर गुरुवार को कलिनिनग्राद क्षेत्र में विश्वविद्यालय के छात्रों के साथ बातचीत करते हुए रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने मोदी के नेतृत्व की प्रशंसा की और भारत को 'स्वतंत्र अंतरराष्ट्रीय नीति' आगे बढ़ाने का श्रेय दिया. उन्होंने कहा कि यह कोई छोटी-मोटी उपलब्धि नहीं है.

उन्होंने यह भी कहा, 'देश (भारत) आश्चर्यजनक गति से विकास कर रहा है. इसकी जीडीपी 7.7 प्रतिशत की दर से बढ़ी, जो दुनिया में आर्थिक विकास की उच्चतम दरों में से एक है.' उन्होंने भारत की विविध संस्कृति और रूस में भारतीय फिल्मों की लोकप्रियता के बारे में भी बात की.

ये भी पढ़ें

भारत-अमेरिका समग्र वैश्विक एवं रणनीतिक भागीदारी के लिए अहम साबित हुआ 2023: ब्लिंकन

राष्ट्रपति मुर्मू ने की मैक्रों की मेजबानी, बोलीं- 'साझेदारी की ताकत भविष्य की यात्रा उज्जवल करेगी'

ABOUT THE AUTHOR

...view details