मॉस्को : रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने भारत के 75वें गणतंत्र दिवस पर अपनी शुभकामनाएं देते हुए शुक्रवार को कहा कि भारत का 'अंतरराष्ट्रीय क्षेत्र में उचित प्रभाव' है और यह महत्वपूर्ण अंतरराष्ट्रीय मुद्दों को सुलझाने में 'सक्रिय भूमिका' निभा रहा है.
सरकारी समाचार एजेंसी 'टीएएसएस' की रिपोर्ट के अनुसार, पुतिन ने 75वें गणतंत्र दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई देते हुए भारत के साथ 'विशेषाधिकार प्राप्त रणनीतिक साझेदारी' की भी सराहना की.
पुतिन ने टेलीग्राम पर जारी एक संदेश में कहा, 'हम दोनों देशों के बीच विशेषाधिकार प्राप्त रणनीतिक साझेदारी को महत्व देते हैं. मुझे विश्वास है कि संयुक्त प्रयासों के माध्यम से हम रूस और भारत के बीच रचनात्मक सहयोग को व्यवस्थित रूप से बढ़ावा देना जारी रखेंगे.' उन्होंने कहा, 'यह (भारत) पूरी तरह से लोगों के हितों को पूरा करता है और क्षेत्रीय एवं वैश्विक स्तर पर सुरक्षा एवं स्थिरता को मजबूती देता है.'
पुतिन के मुताबिक, भारत ने सामाजिक-आर्थिक क्षेत्र के साथ-साथ अनुसंधान और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में भी प्रभावशाली सफलता हासिल की है. रिपोर्ट में रूसी राष्ट्रपति के हवाले से कहा गया है, 'इस दक्षिण एशियाई देश (भारत) का अंतरराष्ट्रीय क्षेत्र में उचित प्रभाव है और वह अंतरराष्ट्रीय एजेंडे के सबसे महत्वपूर्ण मुद्दों को सुलझाने में सक्रिय भूमिका निभा रहा है.'