दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

इस देश में लड़कियां नहीं लगा सकतीं Red Lipstick, जानें सरकार ने क्यों लगाया बैन? - North Korea Bans Red Lipsticks - NORTH KOREA BANS RED LIPSTICKS

North Korea Bans Red Lipsticks : नॉर्थ कोरिया सरकार ने रेड लिपस्टिक पर प्रतिबंध लगा दिया है. इस सख्त फैसले के बाद अब वहां पर लड़कियां, महिलाएं रेड लिपस्टिक नहीं लगा सकेंगी. जानें नॉर्थ कोरिया ने क्यों लगाया है प्रतिबंध?

North Korea Nationwide Bans Red Lipsticks
प्रतीकात्मक तस्वीर (canva)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 13, 2024, 3:45 PM IST

Updated : May 13, 2024, 5:42 PM IST

हैदराबाद: लड़कियों के लिए रेड लिपस्टिक बेहद मायने रखता है. मेकअप हो और उसमें रेड लिपस्टिक ना हो तो वह भी अधूरा ही रहता है. इस बीच किम जोंग उन के नेतृत्व में उत्तर कोरिया में अक्सर सख्त कानून लागू होते रहते हैं. इस बीच उत्तर कोरियाई सरकार ने लाल लिपस्टिक पर प्रतिबंध लगा दिया है. इसके पीछे बड़ी खबर सामने आई है.

प्रतीकात्मक तस्वीर (canva)

ये वजह आई सामने
बता दें कि लाल रंग का साम्यवाद के साथ गहरा नाता है. लाल रंग का साम्यवाद या पूंजीवाद के साथ ऐतिहासिक संबंध है. ऐसे में नॉर्थ कोरिया सरकार इसे पूंजीवाद के प्रतीक के रूप में देखती है. ऐसे में उत्तर कोरिया में रेड लिपस्टिक को ही बैन कर दिया है. इसके साथ ही और भी वजह हैं, जिससे इस पर नजर दौड़ाया जा सकता है. नॉर्थ कोरिया में हैवी मेकअप को भी नापसंद किया जाता है. दरअसल, इसे वेस्टर्न इफेक्ट माना जाता है.

प्रतीकात्मक तस्वीर (canva)

लाइट मेकअप की है अनुमति
नॉर्थ कोरिया में हैवी मेकअप को वेस्टर्न इफेक्ट माना जाता है. इसके साथ ही वहां की सरकार को यह भी चिंता रहती है कि रेड लिपस्टिक लगाने वाली महिलाएं काफी अट्रैक्टिव लगती हैं, जिस वजह से अव्यवस्था फैल सकती है. कानून के अनुसार नॉर्थ कोरिया में महिलाओं को लाइट मेकअप पहनने की अनुमति है.

प्रतीकात्मक तस्वीर (canva)

ये चीजों भी हैं बैन
बता दें कि इससे पहले किम जोंग सरकार और भी चीजों पर बैन लगा चुकी है, उनका मानना है कि यह पूंजीवादी विचारधारा से जुड़ी हैं. इस लिस्ट में नैरो, ब्लू जींस, बॉडी पियर्सिंग के साथ महिलाओं के कुछ हेयर स्टाइल भी शामिल हैं. जनता पर नजर रखने के लिए और लोग नियम का सही से पालन करें इसके लिए फैशन पुलिस कड़ी नजर रखती है.

नजर रखती है फैशन पुलिस
बता दें कि यदि फैशन पुलिस किसी को कानून का उल्लंघन करते पाती है तो उन्हें कड़ी सजा दी जाती है. नीली जींस, हेयर स्टाइल रखने के साथ अन्य कानून को तोड़ते पाए जाने पर उन्हें कड़ी सजा दी जाती है. इसके साथ ही उन्हें जुर्माना भी देना पड़ता है.

यह भी पढ़ें:WATCH : अंधेरे और लंबी 165 साल पुरानी सुरंग में उतरा शख्स, VIDEO देख बोल पड़ेंगे - इतनी हिम्मत...
Last Updated : May 13, 2024, 5:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details