दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

चीन में क्या फिर से हो रही कोरोना की एंट्री?, नए वायरस HMPV ने मचाई खलबली - HMPV OUTBREAK IN CHINA

चीन में HMPV के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. इस वायरस से संक्रमित व्यक्तियों में कोविड-19 जैसे लक्षण दिखाई दे रहे हैं.

AI generated image
चीन में HMPV के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. (AI generated image)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 3, 2025, 4:28 PM IST

हैदराबाद:2019 में वुहान से फैले कोविड-19 ने दुनिया को हिला कर रख दिया था. अब 5 साल बाद, चीन से एक और वायरस के फैलने की खबरें आ रही हैं. इस वायरस का नाम है ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस, या HMPV. यह एक RNA वायरस है और इसके लक्षण कोविड-19 जैसे ही हैं. HMPV के आम लक्षणों में सर्दी, बुखार, नाक बहना और गले में घरघराहट शामिल हैं. लेकिन सबसे ज्यादा असर छोटे बच्चों पर देखा जा रहा है, खास तौर पर 2 साल से कम उम्र के बच्चों पर.

चीन के रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केंद्र के मुताबिक, HMPV के साथ-साथ इन्फ्लूएंजा ए, माइकोप्लाज्मा निमोनिया और कोविड-19 के मामले भी सामने आ रहे हैं और मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. सोशल मीडिया पर कुछ पोस्ट्स में यह दावा किया जा रहा है कि चीन में वायरस फैलने के कारण कई जगहों पर इमरजेंसी घोषित कर दी गई है और अस्पतालों एवं श्मशान घाटों में भीड़ बढ़ रही है. हालांकि, चीन की तरफ से ऐसी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है.

ध्यान देने वाली बात यह है कि यह वायरस खांसने और छींकने से फैलता है. इसके गंभीर मामलों में ब्रोंकाइटिस और निमोनिया भी हो सकता है. राहत की बात यह है कि चीन इस वायरस से निपटने के लिए निगरानी प्रणाली का परीक्षण कर रहा है.

HMPV की 2001 में हुई थी पहचान: जानकारी के मुताबिक HMPV की पहली पहचान 2001 में हुई थी. यह वायरस सभी मौसमों में मौजूद रहता है, लेकिन सर्दियों में इसके फैलने का खतरा ज्यादा होता है.

HMPV की पहली पहचान 2001 में हुई थी (canva)

वुहान से फैला था कोविड:याद कीजिए, 2019 में कोविड-19 का पहला मामला चीन के वुहान शहर में ही मिला था, जिसने दुनिया भर में तबाही मचाई थी. विश्व स्तर पर 70 करोड़ से ज्यादा मामले दर्ज किए गए थे, और 70 लाख से ज़्यादा मौतें भी हुई थीं. आज, HMPV का बढ़ता संक्रमण एक नई चिंता का विषय बन गया है.

यह भी पढ़ें-चीन में आई कोरोना जैसी एक और महामारी? जानें क्या है इसके लक्षण और बचाव
यह भी पढ़ें-चीन में तेजी से फैल रहा कोविड-19 जैसा HMPV वायरस, जानें इससे क्यों डर रहें लोग

ABOUT THE AUTHOR

...view details