दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

फ्लाइट में पैसेंजर की गंदी हरकत, सो रहे सहयात्री पर की पेशाब, 8 घंटे तक.... - MAN URINATES ON FELLOW PASSENGER

प्लेन में एक यात्री के द्वारा दूसरे यात्री पर पेशाब कर दी. पीड़ित यात्री ने 8 घंटे तक भीगे कपड़ों में यात्रा की.

Dirty act of passenger in flight
फ्लाइट में पैसेंजर की गंदी हरकत (file photo- united airlines)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 5, 2025, 3:34 PM IST

न्यूयार्क : यूनाइटेड एयरलाइंस की फ्लाइट में एक यात्री के द्वारा दूसरे यात्री पर पेशाब किए जाने का मामला सामने आया है. वहीं आरोपी यात्री को विमान यात्रा से प्रतिबंधित कर दिया गया है. यह घटना यूनाइटेड एयरलाइंस की फ्लाइट यूए 189 में हुई. फ्लाइट सैन फ्रांसिस्को इंटरनेशनल एयरपोर्ट से फिलीपींस के मनीला जा रही थी.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यात्री जेरोम गुटियरेज बिजनेस क्लास में यात्रा कर रहे थे. वहीं घटना के करीब चार घंटे बाद गुटियरेज की सौतेली बेटी निकोल कॉर्नेल ने बताया कि एक अन्य यात्री अचानक अपनी सीट से उठा और वह गुटियरेज पर पेशाब करने लगा. हालांकि इस दौरान गुटियरेज नींद में थे और सीट बेल्ट बांधे हुए थे. वहीं गुटियरेज को अचानक यह महसूस हुआ कि कोई उन पर पेशाब कर रहा है. इस पर उन्हें पहले लगा कि यह एक सपना है.

भीगे कपड़ों में किया आठ घंटे सफर
इतना ही नहीं निकोल के मुताबिक गुटियरेज को भीगे हुए कपड़ों में ही आठ घंटे तक का सफर तय करना पड़ा. वहीं एयरलाइंस के क्रू मेंबर्स ने गुटियरेज को उस व्यक्ति के करीब जाने से मान किया, क्यों कि इससे आरोपी यात्री हिंसक हो सकता था.

बेटी निकोल ने एयरलाइंस के रवैये पर नाराजगी जताई
पीड़ित यात्री गुटियरेज की बेटी निकोल ने एयरलाइंस के रुख पर नाराजगी जताई. उसने कहा कि उसके सौतेले पिता के स्वास्थ्य के अधिक एयरलाइंस ने अपनी जरूरतों को महत्व दिया. निकोल ने कहा कि मामले को देखते हुए विमान को वापस लौटना चाहिए था.

आरोपी यात्री की विमान यात्राएं पर रोक
गुटियरेज पर पेशाब करने वाले व्यक्ति की विमान यात्रा पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. हालांकि आरोपी ने बाद में माफी मांगते हुए कहा कि इस घटना पर पुलिस कार्रवाई नहीं करें. दूसरी तरह यूनाइटेड एयरलाइंस के प्रवक्ता ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि हमने मनीला पहुंचने पर 28 दिसंबर को पुलिस को बुलाया था. जिससे आरोपी यात्री पर कार्रवाई की जा सके. साथ ही हमने उस यात्री की विमान यात्रा बैन कर दी है.

ये भी पढ़ें- विमान के पहिये में मिला व्यक्ति का शव, पायलट व यात्रियों के उड़े होश

ABOUT THE AUTHOR

...view details