तेल अवीव:इजराइल ने शनिवार तड़के ईरान पर बड़ा हमला बोल दिया. इजराइली सुरक्षा बलों ने तेहरान में सैन्य ठिकानों और आस-पास के इलाकों को निशाना बनाया. इस दौरान भीषण बमबारी की गई. इजराइली सेना ने हमले की पुष्टि की है. वहीं इजराइल ने ईरान पर किए गए हमले की जानकारी अमेरिका को भी दी है.
आईडीएफ ने हमले की दी जानकारी
आईडीए ने एक्स पर कहा,'ईरान में शासन द्वारा इजरायल के खिलाफ महीनों से लगातार किए जा रहे हमलों के जवाब में - अभी इजरायल रक्षा बल ईरान में सैन्य ठिकानों पर सटीक हमले कर रहा है. ईरान में शासन और क्षेत्र में उसके प्रतिनिधि 7 अक्टूबर से लगातार इजरायल पर हमला कर रहे हैं. सात मोर्चों पर जिसमें ईरानी धरती से सीधे हमले भी शामिल हैं.
दुनिया के हर दूसरे संप्रभु देश की तरह इजरायल को भी जवाब देने का अधिकार और कर्तव्य है. हमारी रक्षात्मक और आक्रामक क्षमताएं पूरी तरह से सक्रिय हैं. हम इजरायल देश और इजरायल के लोगों की रक्षा के लिए जो भी आवश्यक होगा करेंगे.'
इजराइली रक्षा बलों की ओर से कहा गया है कि वह ईरानी सैन्य ठिकानों पर सटीक हमले कर रहा है. लगभग एक महीने पहले तेहरान ने इजराइल की ओर लगभग 200 बैलिस्टिक मिसाइल दागे गए थे. आईडीएफ ने कहा कि ये हमले 7 अक्टूबर से ईरान और उसके समर्थकों द्वारा लगातार किए गए हमलों के जवाब में किए जा रहे हैं.
टाइम्स ऑफ इजरायल की रिपोर्ट के अनुसार आईडीएफ के प्रवक्ता रियर एडमिरल डैनियल हगारी ने एक संक्षिप्त वीडियो बयान में घोषणा की कि इस समय लोगों को दिए गए निर्देशों में कोई बदलाव नहीं किया गया है, क्योंकि ईरान में हमले किए जा रहे हैं. हमले और बचाव में इजराइल की तैयारियों को व्यक्त करते हुए, हगारी ने कहा, 'आईडीएफ हमले और बचाव के लिए पूरी तरह से तैयार है.
अमेरिका को दी हमले की जानकारी
इजराइल ने ईरान पर किए गए हमले की जानकारी अमेरिका को दी है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन को इस बारे में सूचित किया गया है. इजराइल अमेरिका को हर बड़े हमले की रिपोर्ट देता है. अमेरिका इजराइल के ईरान और लेबनान हमले का समर्थन करता है. अमेरिका आतंकवाद के सफाया के नाम पर इजराइल का समर्थन करता है.