तेल अवीव:इजरायल ने सैकड़ों ड्रोन, बैलिस्टिक मिसाइलों और क्रूज मिसाइलों से जुड़े ईरान के अभूतपूर्व हमले के सामने अपनी सुरक्षा की सफलता की सराहना की. ईरान की ओर से की गई अभूतपूर्व बदले की कार्यवाही में सैकड़ों ड्रोन, बैलिस्टिक मिसाइलों और क्रूज मिसाइलों को इजरायल पर लॉन्च किया गया. इस हमले के बाद रविवार तड़के पूरे इजरायल में धमाके और हवाई हमले के सायरन बजने लगे. जिसने मध्य पूर्व को एक क्षेत्रव्यापी युद्ध के करीब धकेल दिया.
एक सैन्य प्रवक्ता ने कहा कि सभी ड्रोन, बैलिस्टिक मिसाइलों और क्रूज मिसाइलों को मिलाकर 300 से अधिक हमले किये थे. इजरायली बलों ने कहा कि उनमें से 99% को रोक दिया गया. इस सुरक्षात्मक सफलता को इजरायली बलों ने एक बहुत ही महत्वपूर्ण रणनीतिक सफलता बताया है. रियर एडमिरल डैनियल हगारी ने कहा कि ईरान ने 170 ड्रोन, 30 से अधिक क्रूज मिसाइलें और 120 से अधिक बैलिस्टिक मिसाइलें दागीं. उनमें से, कई बैलिस्टिक मिसाइलें इजरायली क्षेत्र में पहुंच गईं, जिससे एक हवाई अड्डे को मामूली क्षति हुई.
कुछ मीडिया रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया कि ईरान की ओर से इजरायल पर 331 मिसाइलों और ड्रोनों लॉन्च किये गये. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, 185 में से 185 कामिकेज ड्रोन को मार गिराया गया. वहीं, 110 में से 103 बैलिस्टिक मिसाइलें मार गिराई गईं. 36 में से 36 क्रूज मिसाइलों को मार गिराया गया. इजरायली क्षेत्र पर 7 बैलिस्टिक मिसाइल हमले दर्ज किए गए हैं