वाशिंगटन : पत्नी की चोरी पकड़ी गई तो पति ने उसके बॉस का ही अपहरण कर लिया. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है. यह मामला अमेरिका का है. न्यूयॉर्क पोस्ट ने इसके बारे में खबर प्रकाशित की है. इसके मुताबिक पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.
खबरों के मुताबिक अपनी पत्नी के बॉस (नियोक्ता) का अपहरण करने के मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसकी पत्नी जिस कंपनी में काम कर रही थी, उसने वहां से कथित तौर पर 174 करोड़ रुपये गायब कर दिए थे. आरोप है कि महिला इन पैसों से महंगे सामान खरीदा करती थी और उसकी लाइफ स्टाइल बदल चुकी थी.
आरोपी का नाम विलियम कोस्टा है. वह 42 साल का है. वह अमेरिका के नेवाडा का रहने वाला है. पुलिस उसे अपनी गिरफ्त में ले चुकी है. उस पर अपहरण करने, साजिश रचने, दबाव बनाने और वसूली के आरोप लगे हैं.
अखबार के अनुसार बॉस का नाम लैरी गिलमोर है. वह एक कंपनी चलाते हैं. उनकी कंपनी का नाम गिलमोर कंस्ट्रक्शन एलएलसी है. इस कंपनी में कोस्टा की पत्नी सिंथिया मारबेला काम करती थी. मारबेला इस कंपनी में फाइनेंशियल कंट्रोलर थी.
क्योंकि सिंथिया सीनियर पोजिशन पर थी, लिहाजा उसके पास कंपनी की सारी फाइलें आती थीं. आरोप यह है कि उसने इसमें हेरफेर कर करीब 174 करोड़ रुपये गायब कर दिए. पुलिस के अनुसार कंपनी के मालिक को इसकी खबर नहीं लगी.
अखबार में दी गई जानकारी के मुताबिक एक दिन गिलमोर अपने ऑफिस की ओर आ रहे थे, तभी उन्होंने मारबेला को एक महंगी कार पर जाते हुए देखा. उसके बाद गिलमोर ने कंपनी की ऑडिट करवाई, तब जाकर सारी सच्चाई सामने आई. मारबेला के पास लैंबॉर्गिनी कार थी.
इधर इस बात की जानकारी जैसे ही मारबेला के पति को लगी, उसने गिरमोर के अपहरण की प्लानिंग कर ली. पुलिस को दी गई सूचना के अनुसार एक दिन गिलमोरे ऑफिस की ओर जा रहे थे, तभी उनकी गाड़ी को पीछे से किसी कार ने टक्कर मार दी. उसी समय उनका अपहरण कर लिया गया. उनकी पिटाई की गई और उन्हें बांध दिया. उन्हें एक सुनसान इलाके में ले जाया गया. उनकी कनपटी पर बंदूक तान दी गई थी.
अखबार के अनुसार उस अपहरणकर्ता ने गिलमोर को कहा कि वह अपना बयान बदले और यह कहे कि उसने माराबेला को बतौर गिफ्ट पैसे दिए हैं. अगर ऐसा नहीं किया, तो उन्हें पूरे परिवार समेत मारने की धमकी दी गई. गिलमोर ने कहा कि बेहतर होगा कि कोस्टा उनके पिता से बात करे.
ये भी पढ़ें : क्या इस खास समूह से कनाडा को बाहर कर देगा अमेरिका, जानें भारत के लिए क्यों है खास