वाशिंगटन: भारतीय मूल के उद्यमी विवेक रामास्वामी अब टेस्ला के सीईओ एलन मस्क के साथ सरकारी दक्षता विभाग के सह-प्रमुख नहीं होंगे. रामास्वामी ने सोमवार (स्थानीय समय) को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण के कुछ घंटों बाद ही इसकी घोषणा की.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार रामास्वामी अगले सप्ताह ओहियो के गवर्नर पद के लिए अपनी दावेदारी की घोषणा करने की योजना बना रहे हैं. एक्स पर एक पोस्ट में उन्होंने कहा, 'सरकारी दक्षता विभाग (DOGE) के निर्माण में सहायता करना मेरे लिए सम्मान की बात थी. मुझे विश्वास है कि एलन मस्क और उनकी टीम सरकार को सुव्यवस्थित करने में सफल होगी.
ओहियो में अपनी भविष्य की योजनाओं के बारे में मैं बहुत जल्द ही कुछ और कहूंगा. सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि हम राष्ट्रपति ट्रंप को अमेरिका को फिर से महान बनाने में मदद करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं!' कहा ये भी जा रहा है कि एलन मस्क रामास्वामी को डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी (DOGE) से बाहर करना चाहते थे.
रिपोर्ट के अनुसार एच1-बी वीजा विवाद उनके ताबूत में आखिरी कील साबित हुआ. दिसंबर के आखिर में रामास्वामी ने अमेरिकी संस्कृति की आलोचना करते हुए कहा कि टेक कंपनियां विदेशी कर्मचारियों को इसलिए नियुक्त करती हैं क्योंकि देश में 'उत्कृष्टता के बजाय औसत दर्जे को महत्व दिया जाता है.'
एक बयान में ट्रंप की संक्रमणकालीन प्रवक्ता अन्ना केली ने रामास्वामी की प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्होंने सरकारी दक्षता विभाग के निर्माण में हमारी मदद करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. अब गवर्नर पद के लिए उनके चुनाव लड़ने की योजना के लिए उन्हें सरकारी दक्षता विभाग से बाहर रहना होगा.