बेरूत: लेबनान में बिगड़ते हालात को देखते हुए भारतीय दूतावास ने एडवाइजरी जारी की है. इसमें भारतीय नागरिकों से सावधानी बरतने और संघर्षग्रस्त देश की यात्रा न करने की सलाह दी है. बेरूत में भारतीय दूतावास ने अगली सूचना तक लेबनान की यात्रा न करने की सख्त सलाह दी है. लेबनान में हवाई हमलों और संचार उपकरणों में विस्फोट की हालिया घटना को देखते हुए यह फैसला किया गया है.
भारतीय दूतावास ने लेबनान में रहने वाले भारतीय नागरिकों को जल्द देश छोड़ने की सलाह दी है. वहीं जिन लोगों को वहीं रहना है उन्हें अत्यधिक सावधानी बरतने तथा दूतावास के संपर्क में रहने की सलाह दी है. इसके साथ ही वहां रहने वाले नागरिकों को अपनी गतिविधियों को सीमित रखने के लिए कहा है. उनसे आग्रह किया गया है कि वे अनावश्यक घर से बाहर ना निकलें.