संयुक्त राष्ट्र: भारत ने पाकिस्तान की निराधार और कपटपूर्ण बातों की आलोचना की है, क्योंकि इस्लामाबाद के दूत ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में कश्मीर का उल्लेख किया था. संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी मिशन मंत्री प्रतीक माथुर ने मंगलवार को कहा, 'इससे पहले दिन में एक प्रतिनिधिमंडल ने इस मंच का दुरुपयोग कर निराधार और भ्रामक बातें फैलाईं, जो आश्चर्य की बात नहीं है.'
भारत ने संयुक्त राष्ट्र में कश्मीर पर निराधार बयानों के लिए पाकिस्तान की आलोचना की - India slams Pakistan
India slams Pakistan baseless narratives on Kashmir: भारत ने संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान को एक बार फिर जमकर लताड़ लगाई. पाकिस्तान के दूत के द्वारा कश्मीर पर की गई कपटपूर्ण टिप्पणों का करारा जवाब दिया.
By PTI
Published : Jun 26, 2024, 9:31 AM IST
उन्होंने कहा, 'मैं इन टिप्पणियों पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दूंगा, सिर्फ इस प्रतिष्ठित संस्था का बहुमूल्य समय बचाने के लिए ऐसा करूंगा.' माथुर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की वार्षिक रिपोर्ट पर संयुक्त राष्ट्र महासभा की बहस में भारत की ओर से बयान दे रहे थे. उनका यह प्रत्युत्तर पाकिस्तान के संयुक्त राष्ट्र दूत मुनीर अकरम द्वारा बहस के दौरान महासभा के मंच से दिए गए अपने भाषण में कश्मीर का उल्लेख किए जाने के बाद आया.
पाकिस्तान नियमित रूप से संयुक्त राष्ट्र के विभिन्न मंचों पर जम्मू और कश्मीर का मुद्दा उठाता है, भले ही चर्चा का विषय कुछ भी हो या मंच का विषय कुछ भी हो, लेकिन उसे कोई समर्थन नहीं मिल पाता है. भारत ने पहले भी अंतरराष्ट्रीय मंचों पर कश्मीर मुद्दे को उठाने के पाकिस्तान के प्रयासों को खारिज कर दिया था और कहा था, 'जम्मू और कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश और लद्दाख केंद्र शासित प्रदेश भारत के अभिन्न और अविभाज्य अंग रहे हैं और हमेशा रहेंगे.'