तेल अवीव: दक्षिणी लेबनान से हिजबुल्लाह के लड़ाकों ने सोमवार (स्थानीय समय) को इजराइल के बंदरगाह शहर हाइफा पर हमला किया. इस दौरान हिजबुल्लाह ने कई रॉकेटों दागे. इन हमलों में कई लोगों के घायल होने की खबर है. बताया जा रहा है कि यह हमला इजराइल के द्वारा बेरूत में हिजबुल्लाह के गढ़ों में किए जा रहे हवाई हमलों के जबाव में किए गए.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इजराइली सेना ने बेरूत में हिजबुल्लाह के गढ़ों को टारगेट कर हवाई हमले किए. इन हमलों में हिजबुल्लाह के प्रमुख हथियार डिपो और बुनियादी ढांचे को रात भर निशाना बनाया गया.
इजरायली हवाई हमले के बाद बेरूत के दहियाह का हाल (AP)
इजराइली सेना के हिजबुल्लाह के द्वारा लेबनान से दागे गए पांच रॉकेट बंदरगाह शहर हाइफा पर गिरे. इन हमलों में एक रेस्टोरेंट, एक घर और एक मुख्य सड़क तबाह हो गए. इन हमलों में कम से कम पांच लोग घायल हो गए. इस दौरान उत्तरी शहर तिबेरियस में भी सायरन बजने लगे. लोगों को सुरक्षित ठिकानों की ओर भागते देखा गया.
कहा जा रहा है कि इजराइली सेना अलर्ट पर है. हिजबुल्लाह के कई रॉकेटों को हवा में नष्ट कर दिया गया. लेबनान से किए जा रहे हमलों का पता लगाने के लिए ऊपरी गैलिली क्षेत्र में सुरक्षा बलों को सक्रिय कर दिया गया. इजरायली मीडिया के अनुसार हाइफा पर रॉकेट हमले में कम से कम 10 लोग घायल हुए हैं.
इससे पहले इजराइली सेना ने बेरूत के दक्षिणी उपनगरों में लगातार भीषण हवाई हमले किए. इन हमलों के दौरान शहर में बड़े पैमाने पर आग के गोले और धुएं के गुबार उठे. हिजबुल्लाह के गढ़ों को निशाना बनाकर की गई भीषण बमबारी ने तबाही मचा दी. हमलों में लेबनान के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की ओर जाने वाली सड़क के पास स्थित एक इमारत और एक अन्य इमारत को निशाना बनाया गया.
लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने अभी तक इजरायली हमलों के बाद हताहतों की संख्या के बारे में कोई जानकारी जारी नहीं दी है. इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने लेबनान सीमा पर आईडीएफ 36वें डिवीजन फाइटर्स बेस का दौरा किया. उन्होंने उत्तरी कमान के प्रमुख मेजर जनरल ओरी गॉर्डिन और 36वें डिवीजन कमांडर ब्रिगेडियर जनरल मोरन ओमर के साथ सुरक्षा का जायजा लिया.
इजरायली प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार प्रधानमंत्री को लेबनान में सेना की तैनाती और भविष्य की रणनीति के बारे में जानकारी दी गई. यात्रा के दौरान नेतन्याहू ने कहा कि मैं यहां उत्तरी सीमा पर आईडीएफ सैनिकों के साथ हूं. उनके साथी सैनिक आतंकवादी ढांचे को नष्ट कर रहे हैं जिसे हिजबुल्लाह ने हमारे समुदायों पर हमला करने के लिए तैयार किया था.
बता दें कि पिछले वर्ष आज के ही दिन यानी 7 अक्टूबर को हमास लड़ाकों ने इजराइल की सीमा में घुसकर 1200 से अधिक लोगों की हत्या कर दी और 250 से अधिक लोगों को बंधक बना लिया. हमास के हमलों की चौतरफा निंदा की गई. हमास लड़ाकों ने हमले के दौरान अत्याचार किया था. मासूम और निहत्थे लोगों को निशाना बनाया था.