दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

हमास डिप्टी कमांडर शोवाडेह की मौत के साथ इजरायल का मिशन पूरा - Hamas commander killed - HAMAS COMMANDER KILLED

Hamas commander killed : IDF ने एक बयान में कहा कि हमास की शेजैया बटालियन का डिप्टी कमांडर इजरायली हवाई हमले में मारा गया. इजरायली सेना ने आतंकवादियों और उनके बुनियादी ढांचे को खत्म करने के लिए लगभग दो सप्ताह तक शेजैया को निशाना बनाया.

ISRAEL DEFENSE FORCES IDF CLAIMS KILLING OF SENIOR HAMAS COMMANDER IN GAZA
गाजा में हमास का वरिष्ठ कमांडर मारा गया (IANS)

By IANS

Published : Jul 13, 2024, 11:59 AM IST

गाजा: इजरायल पर 7 अक्टूबर को हुए हमले की साजिश रचने में शामिल हमास का एक वरिष्ठ कमांडर गाजा शहर पर इजरायली हवाई हमले में मारा गया. इजरायल रक्षा बलों की ओर से ये बात कही गई है. IDF ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि मारे गए कमांडर का नाम अयमान शोवाडेह है, फिलहाल वो हमास की शेजैया बटालियन का डिप्टी कमांडर था और पहले हमास के संचालन मुख्यालय में एक प्रमुख ऑपरेटिव था.

शेजैया मिशन : बयान के अनुसार, शोवाडेह ने इजरायली सैनिकों के खिलाफ कई हमलों का संचालन किया था. समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, सेना ने दावा किया कि यह व्यक्ति शहर के शेजैया में हाल ही में आईडीएफ अभियानों में मारे गए 150 से अधिक "आतंकवादियों" में से एक था. इजरायली सेना ने सक्रिय "आतंकवादियों" और उनके बुनियादी ढांचे को खत्म करने के लिए लगभग दो सप्ताह तक शेजैया को निशाना बनाया. सेना ने घोषणा की कि उसने शेजैया में मिशन पूरा कर लिया है.

गाजा में हमास का वरिष्ठ कमांडर मारा गया (IANS)

उधर, वेस्ट बैंक के शहर रामल्लाह के पास अबवीन गांव में एक छापे के दौरान इजरायली सेना ने एक युवा फिलिस्तीनी की हत्या कर दी. फिलिस्तीनी रेड क्रिसेंट सोसाइटी ने शुक्रवार को एक बयान में मृतक की पहचान बताए बिना कहा , "हमारे दल ने सिर में गंभीर चोट लगने वाले 26 वर्षीय व्यक्ति को गांव से बाहर निकाला."

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार बयान में कहा गया है कि घायल युवक की अस्पताल में मौत हो गई. स्थानीय सूत्रों ने बताया कि इजरायली बलों ने गांव में धावा बोला, गोलियां चलाईं और आंसू गैस के गोले छोड़े, जिसमें युवक घायल हो गया. इस घटना पर इजरायली सेना की ओर से तत्काल कोई टिप्पणी नहीं की गई है. संयुक्त राष्ट्र के आंकड़ों के अनुसार, अक्टूबर 2023 की शुरुआत में फिलिस्तीनी-इजरायल संघर्ष के शुरू होने के बाद से वेस्ट बैंक और पूर्वी यरुशलम में इजरायली सेना ने 550 से अधिक फिलिस्तीनियों की हत्या की है.

ये भी पढ़ें :

Gaza school airstrike :खान यूनिस में स्कूल पर इजरायली हमले में 25 फिलिस्तीनियों की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details