एथेंस : ग्रीस की राजधानी एथेंस के उत्तरी किनारे पर एक जंगल में भीषण आग लग गई है. एथेंस के सटे इलाकों में रहने वालों को तुरंत हटने को कहा गया है. स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि तेज हवाओं की वजह से आग की लपटें नुकसान पहुंचा सकती हैं. आग पर पानी गिराने के लिए हेलिकॉप्टर की मदद ली जा रही है. सैकड़ों अग्निशामकों का यूज किया जा रहा है. आग रविवार दोपहर को लगी थी. सूखे पड़े देवदार के जंगलों में आग लगातार फैलती जा रही है. आपको बता दें कि जून और जुलाई महीने में ग्रीक में गर्मी औसत से ज्यादा पड़ी थी.
जलवायु संकट और नागरिक सुरक्षा मंत्री वासिलिस किकिलियास ने कहा, "असाधारण रूप से खतरनाक आग का सामना करना पड़ रहा है, 20 घंटे से अधिक हो गए हैं."
अग्निशमन विभाग ने कहा कि 670 अग्निशामक, जंगल की आग से निपटने के लिए विशेष रूप से प्रशिक्षित 27 टीमों और 80 से अधिक सशस्त्र बल कर्मियों सहित, आग से जूझ रहे हैं. 180 से अधिक वाहन तैनात किए गए हैं, जबकि 17 पानी गिराने वाले विमान और 15 हेलीकॉप्टर हवाई सहायता प्रदान कर रहे हैं.