पेरिस: फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने रविवार को इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के लेबनान में जमीनी अभियान में सेना भेजने और देश पर हमला करने के फैसले की आलोचना की. उन्होंने गाजा में इस्तेमाल के लिए इजराइल को हथियारों की सप्लाई रोकने का भी आह्वान किया.
एएफपी की रिपोर्ट के अनुसार, मैक्रों ने एक स्थानीय मीडिया चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा, "मुझे लगता है कि आज प्राथमिकता यह है कि हम राजनीतिक समाधान पर लौटें. हम गाजा में लड़ने के लिए हथियार भेजना बंद करें...फ्रांस कोई सोल्यूशन नहीं दे रहा है. मुझे खेद है कि प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने दूसरा विकल्प चुना है और विशेष रूप से लेबनान की धरती पर जमीनी अभियान चलाने की जिम्मेदारी ली है...लेबनान नया गाजा नहीं बन चाहिए."
'युद्ध नफरत को जन्म दे रहा है'
उन्होंने गाजा में संघर्ष पर भी अपनी चिंता दोहराई जो युद्ध विराम के लिए बार-बार आह्वान के बावजूद जारी है. उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि हमारी बात नहीं सुनी जा रही है. मुझे लगता है कि यह एक गलती है, जिसमें इजरायल की सुरक्षा भी शामिल है. युद्ध नफरत को जन्म दे रहा है."
नेतन्याहू ने किया पलटवार
मैक्रों की टिप्पणी पर नेतन्याहू ने नाराजगी जताई और कहा कि यह शर्मनाक है कि मैक्रों इजराइल के खिलाफ हथियार प्रतिबंध लगाने की मांग कर रहे हैं, जबकि इजराइल ईरान के नेतृत्व वाली बर्बर ताकतों से लड़ रहा है, सभी सभ्य देशों को इजराइल के साथ मजबूती से खड़ा होना चाहिए. फिर भी राष्ट्रपति मैक्रों और कुछ अन्य पश्चिमी नेता अब इजराइल के खिलाफ हथियार प्रतिबंध लगाने की मांग कर रहे हैं.