दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

विदेश सचिव क्वात्रा ने जापान के वरिष्ठ अधिकारियों संग द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा की - Foreign Secretary Vinay Kwatra

KWATRA JAPAN: क्वात्रा ने रक्षा मंत्रालय के अंतरराष्ट्रीय मामलों के उप मंत्री कियोशी सेरिजावा से भी मुलाकात की तथा भारत-जापान रक्षा तथा सुरक्षा सहयोग को और मजबूत बनाने पर चर्चा की.

Vinay Kwatra visits Japan
विदेश सचिव विनय क्वात्रा

By PTI

Published : Feb 8, 2024, 4:44 PM IST

Updated : Feb 8, 2024, 9:18 PM IST

तोक्यो:विदेश सचिव विनय क्वात्रा ने जापानी विदेश मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों से बृहस्पतिवार को मुलाकात की और क्षेत्रीय स्थिति, हिंद-प्रशांत क्षेत्र में भारत-जापान सहयोग तथा साझा हित के वैश्विक मुद्दों पर विचार-विमर्श किया. जापान में भारतीय दूतावास ने ‘एक्स’ पर कई पोस्ट में तस्वीरों के साथ जापानी अधिकारियों के साथ विदेश सचिव की बैठकों के बारे में जानकारी साझा की.

इसमें कहा गया कि क्वात्रा ने जापान के उप विदेश मंत्री मसाताका ओकानो से मुलाकात की और इस दौरान उन्होंने द्विपक्षीय संबंधों पर व्यापक बातचीत की. इसमें कहा गया कि उन्होंने 10 वर्ष की विशेष रणनीतिक और वैश्विक साझेदारी की समीक्षा की तथा आपसी हित के वैश्विक मुद्दों पर चर्चा की. क्वात्रा ने विदेश मामलों के वरिष्ठ उप मंत्री ताकेहिरो फुनाकोशी से मुलाकात की.

दूतावास ने कहा, 'उन्होंने क्षेत्रीय स्थिति और साझा हिंद-प्रशांत क्षेत्र में भारत-जापान सहयोग एवं साझा हित के अन्य मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान किया.' क्वात्रा ने रैपिडस के चेयरमैन टेटसुरो हिगाशी और रैपिडस के अध्यक्ष अत्सुयोशी कोइके के साथ भारत में सेमीकंडक्टर का एक साथ मिलकर निर्माण करने के अवसरों पर भी चर्चा की. उन्होंने बुधवार को अर्थव्यवस्था, व्यापार और उद्योग मंत्रालय के अंतरराष्ट्रीय मामलों के उप मंत्री शिन होसाका के साथ चर्चा की थी और इस दौरान वे द्विपक्षीय व्यापार और निवेश को सुविधाजनक बनाने और महत्वपूर्ण तथा उभरती प्रौद्योगिकियों में सहयोग को बढ़ावा देने पर सहमत हुए थे.

क्वात्रा ने रक्षा मंत्रालय के अंतरराष्ट्रीय मामलों के उप मंत्री कियोशी सेरिजावा से भी मुलाकात की तथा भारत-जापान रक्षा तथा सुरक्षा सहयोग को और मजबूत बनाने पर चर्चा की.

पढ़ें:पीएम मोदी-मैक्रों की वार्ता के दौरान भारत, फ्रांस के बीच रक्षा औद्योगिक साझेदारी पर सहमति बनी

Last Updated : Feb 8, 2024, 9:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details