वाशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का अवैध प्रवासियों के खिलाफ एक्शन जारी है. साथ ही ड्रग्स के खिलाफ भी ट्रंप के तेवर कड़े हैं. इसी क्रम में उन्होंने कनाडा चीन के खिलाफ बड़े कदम उठाए हैं.
ट्रंप ने इलीगल इमिग्रेशन और फेंटेनाइल ड्रग्स की तस्करी पर चिंताओं का हवाला देते हुए कनाडा और मैक्सिको से आयात पर 25 प्रतिशत टैरिफ की घोषणा की है. साथ ही चीन से आने वाले सामानों पर 10 प्रतिशत टैरिफ लगाने की घोषणा की है.
अमेरिकी राष्ट्रपति ने अंतरराष्ट्रीय आपातकालीन आर्थिक शक्ति अधिनियम (आईईईपीए) के तहत ये कार्रवाई की है. इसमें अमेरिकियों की सुरक्षा और चुनावी वादे को पूरा करने की आवश्यकता पर बल दिया गया है. ट्रंप ने कहा कि ये टैरिफ अमेरिकी नागरिकों को इलीगल इमिग्रेशन और ड्रग्स तस्करी से उत्पन्न खतरों से बचाने के लिए लागू किए गए है.
ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर लिखा, 'आज, मैंने मैक्सिको और कनाडा से आयात पर 25फीसदी टैरिफ (कनाडाई ऊर्जा पर 10फीसदी) और चीन पर 10 प्रतिशत अतिरिक्त टैरिफ लागू किया है. ऐसा अंतरराष्ट्रीय आपातकालीन आर्थिक शक्तियां अधिनियम (आईईईपीए) के माध्यम से किया गया, क्योंकि अवैध विदेशियों और फेंटेनाइल सहित घातक ड्रग्स से हमारे नागरिकों की मृत्यु का बड़ा खतरा था. हमें अमेरिकियों की रक्षा करने की आवश्यकता है.
राष्ट्रपति के रूप में यह मेरा कर्तव्य है कि मैं सभी की सुरक्षा सुनिश्चित करूं. मैंने अपने अभियान में वादा किया था कि अवैध विदेशियों और ड्रग्स की बाढ़ को हमारी सीमाओं में आने से रोका जाएगा और अमेरिकियों ने इसके पक्ष में भारी मतदान किया.'
ट्रंप ने बार-बार कहा है कि वह एक फरवरी से कनाडा और मैक्सिको से आयात पर रोक लगाने की अपनी धमकी पर अमल करेंगे. चुनाव अभियान के दौरान ट्रंप ने चीनी निर्मित उत्पादों पर 60 प्रतिशत तक टैरिफ लगाने की धमकी दी थी, लेकिन व्हाइट हाउस में वापस आने के पहले दिन उन्होंने तत्काल कोई कार्रवाई करने से मना कर दिया था. इसके बजाय उन्होंने अपने प्रशासन को इस मुद्दे का अध्ययन करने का आदेश दिया था.
इससे पहले कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने कहा कि अमेरिकी टैरिफ के प्रति उनकी प्रतिक्रिया 'सशक्त लेकिन उचित' होगी. ग्लोब एंड मेल की रिपोर्ट के अनुसार शुक्रवार को कनाडा-अमेरिका संबंधों पर अपनी सलाहकार परिषद के साथ बैठक से पहले ट्रूडो ने संवाददाताओं से कहा, 'यदि राष्ट्रपति कनाडा के खिलाफ कोई टैरिफ लागू करने का फैसला करते हैं, तो हम जवाब के लिए तैयार हैं.'