तेलअवीव: इजराइली रक्षा बलों (IDF) ने 16 दिसंबर 2024 को सीरिया के टार्टस में हथियार डिपो पर हवाई हमला किया. इस हमले में कथित तौर पर इजराइल ने सीरिया में स्थित स्कड मिसाइल सुविधा को नष्ट कर दिया. हालांकि, रिपोर्ट्स में अनुमान लगाया जा रहा है कि हमले में होने वाला नुकसान अनुमान से ज्यादा गंभीर था. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि हो सकता है कि इजराइल ने एक छोटे परमाणु हथियार का इस्तेमाल किया हो.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इजराइली हमले के परिणामस्वरूप टार्टस 3 तीव्रता का भूकंप भी आया. भूकंप इतना बड़ा था कि इसके झटके 820 किलोमीटर दूर तुर्की के इजनिक तक महसूस किए गए. रूसी मीडिया संगठन स्पुतनिक ने तब कहा था कि इजराइल ने युद्धपोत से एक नई मिसाइल से इसे निशाना बनाया था.कुछ रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया गया था कि यहां अमेरिका द्वारा विकसित B61 परमाणु बम का इस्तेमाल किया गया था.
सीरिया की ह्यूमन ओब्जर्वेटरी के अनुसार बीते रविवार देर रात इजराइल ने सीरिया के तटीय टार्टस क्षेत्र में हवाई हमले किए. इस दौरान2012 के बाद से इस क्षेत्र में यह सबसे तीव्र बमबारी थी. हमलों ने एयर डिफेंस यूनिट और सतह से सतह पर मार करने वाली मिसाइल गोदामों सहित सैन्य स्थलों को निशाना बनाया, जिससे कई बड़े विस्फोट हुए जिन्हें वीडियो में कैद किया गया.
तुर्की में बढ़ा रेडिएशन
रिपोर्टों में यह भी कहा गया है कि यूरोपीय संघ के रेडियो एक्टिव एनवायरमेंटल मॉनिटरिंग ने आश्चर्यजनक रूप से पाया कि तीव्र विस्फोट के 20 घंटे बाद तुर्की और साइप्रस में रेडिएशन की मात्रा बढ़ गई, जो एक छोटे परमाणु हमले की ओर इशारा करता है.