दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

गाजा युद्ध मुद्दे पर कैलिफोर्निया विवि के प्रेसिडेंट ने दिया इस्तीफा - California university - CALIFORNIA UNIVERSITY

California university president resigns: इजराइल और हमास के बीच संघर्ष जारी है. पिछले कुछ समय में गाजा हमले के खिलाफ विरोध प्रदर्शन बढ़ा है.

California university president resigns
गाजा युद्ध (प्रतिकात्मक फोटो) (IANSEtv Bharat)

By IANS

Published : May 18, 2024, 2:25 PM IST

सैन फ्रांसिस्को: कैलिफोर्निया में सोनोमा स्टेट यूनिवर्सिटी (सीएसयू) के प्रेसिडेंट मिंग-तुंग माइक ली ने शुक्रवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया. एक दिन पहले ही सीएसयू के अधिकारियों ने उन्हें छुट्टी पर भेज दिया था. दरअसल माइक ली ने घोषणा की थी कि संस्थान इजरायल से शैक्षणिक और वित्तीय संबंधों को तोड़ लेगा.

समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, सीएसयू चांसलर मिल्ड्रेड गार्सिया ने कहा कि ली ने उन्हें सेवानिवृत्त होने के अपने फैसले के बारे में सूचित किया है, उन्होंने ली की कार्रवाई को 'अवज्ञा' करार दिया और गुरुवार को एक एक्टिंग प्रेसिडेंट नामित किया. गार्सिया ने गुरुवार को एक बयान में कहा, 'सीएसयू का मिशन उन सभी के लिए एक समावेशी संस्थान नाना है जिनकी हम सेवा करते हैं, न कि एक समुदाय को दूसरे समुदाय से अलग करना.'

दरअसल विश्वविद्यालय के कैंपस में फिलिस्तीन के समर्थन में प्रदर्शन चल रहा था. इसी को लेकर माइक ली ने फिलिस्तीनी समर्थक छात्रों से एक समझौता किया था, जो परिसर में कैंप लगाए हुए थे। उन्होंने बुधवार शाम को सार्वजनिक रूप से माफी मांगी और कहा कि उन्होंने सीएसयू लीडर्स की मंजूरी के बिना काम किया. 28 साल तक सैक्रामेंटो स्टेट यूनिवर्सिटी में एडमिनिस्ट्रेटर और बिजनेस प्रोफेसर के रूप में काम करने के बाद माइक ली दो साल से भी कम समय से सोनोमा स्टेट यूनिवर्सिटी के प्रेसिडेंट थे.

ये भी पढ़ें-हिजबुल्लाह के साथ युद्ध से बचना चाहता है इजराइल: रक्षा मंत्री योव गैलेंट - Israel Hezbollah Fight

ABOUT THE AUTHOR

...view details