ह्यूस्टन: अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर को अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन में ले जाने वाला अंतरिक्षयान (स्टारलाइनर कैप्सूल) आज धरती पर वापस लौट रहा है. हालांकि, यह अंतरिक्षयान खाली लौट रहा है. ये अंतरिक्षयान जून महीने में दोनों अंतरिक्षयात्रियों को स्पेस स्टेशन में ले गया था जहां इसमें बाद में तकनीकी खराबी आ गई और दोनों अंतरिक्ष यात्री स्पेश में फंस गए.
स्टारलाइनर कैप्सूल आज सुबह धरती पर लैंड करेगा. लैडिंग न्यू मैक्सिको में कराई जाएगी. बोईंग कंपनी का स्टारलाइनर स्पेसक्राफ्ट स्पेस स्टेशन से देर रात अलग किया गया. स्टारलाइनर कैप्सूल के धरती पर लौटने के बाद इसकी जांच की जाएगी. वैज्ञानिक पता लगाने की कोशिश करेंगे कि आखिर हीलियम गैस कैसे लीक हुई जिसके कारण से सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर अंतरिक्ष में फंस गए.
हीलियम रिसाव के कारण आई तकनीकी खराबी
स्टारलाइनर कैप्सूल को सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर को लेकर जून में उड़ाने भरने के एक सप्ताह बाद पृथ्वी पर वापस ले जाना चाहिए था लेकिन स्टारलाइनर में तकनीकी खराबी आ गई. बताया जाता है कि स्टारलाइनर में हीलियम गैस का रिसाव हो गया. हालांकि काफी हद तक इन खामियों को दूर कर लिया गया लेकिन सुरक्षा के लिहाज से इसे वापस लाना उचित नहीं समझा गया. दोनों अंतरिक्ष यात्री 8 दिनों के लिए पांच जून को अंतरिक्ष के लिए रवाना हुए थे.