वाशिंगटन : राष्ट्रपति जो बाइडेन ने डॉ. एंथनी फाउसी, सेवानिवृत्त जनरल मार्क मिली और अमेरिकी संसद भवन पर 6 जनवरी 2021 को हुए हमले की जांच करने वाली ‘हाउस कमेटी’ के सदस्यों को क्षमादान दे दिया है.
बाइडेन ने आगामी ट्रंप प्रशासन द्वारा संभावित ‘‘प्रतिशोध’’ के खिलाफ सुरक्षा प्रदान करने के लिए अंतिम घंटों में अपने कार्यालय की असाधारण शक्तियों का उपयोग करते हुए यह कदम उठाया. नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा अपने शत्रुओं को कार्रवाई की चेतावनी दिए जाने के बाद बाइडेन ने यह निर्णय लिया.
ट्रंप ने अपने शत्रुत्रों की सूची में ऐसे लोगों को शामिल किया है, जिन्होंने राजनीतिक रूप से उनका विरोध किया है या 2020 के राष्ट्रपति चुनाव में उनकी हार को पलटने के उनके प्रयास में अड़चन डाले थे. साथ ही, 6 जनवरी 2021 को अमेरिकी संसद भवन (यूएस कैपिटल) पर धावा बोले जाने में उनकी (ट्रंप की) भूमिका के लिए उन्हें जवाबदेह ठहराने की मांग की थी.
ट्रंप ने अपने मंत्रिमंडल में ऐसे लोगों को नामित किया है जिन्होंने चुनाव में उनका समर्थन किया था तथा जिन्होंने उनके खिलाफ जांच के प्रयासों में शामिल लोगों को दंडित करने का वादा किया है.
बाइडेन ने एक बयान में कहा, ‘‘इन क्षमादान को जारी करने को किसी व्यक्ति द्वारा किसी गलत कार्य में लिप्त होने की स्वीकृति के रूप में नहीं माना जाना चाहिए, न ही इसे किसी अपराध के लिए दोष स्वीकार करने के रूप में समझा जाना चाहिए.’’