दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

कंबोडिया में भारतीय दूतावास ने जारी की एडवाइजरी-'फर्जी एजेंटों से रहें सावधान' - Advisory for Indians

Advisory for Indians : नौकरी के लिए कंबोडिया का रुख करने वाले भारतीयों के लिए एडवाइजरी जारी की गई है. भारतीय दूतावास ने कहा है कि कई एजेंट रोजगार का लालच देकर धोखाधड़ी कर रहे हैं.

Advisory for Indians
कंबोडिया में रोजगार (IANS FILE PHOTO)

By ANI

Published : May 17, 2024, 7:59 PM IST

नोम पेन्ह (कंबोडिया) :भारतीय दूतावास ने शुक्रवार को नौकरियों के लिए कंबोडिया की यात्रा करने वालों के लिए एडवाइजरी जारी की है. भारतीय नागरिकों को केवल विदेश मंत्रालय (एमईए) द्वारा अनुमोदित अधिकृत एजेंटों के माध्यम से रोजगार सुरक्षित करने के लिए कहा है.

एडवाइजरी में फर्जी नौकरी की पेशकश से जुड़े महत्वपूर्ण जोखिमों से सावधानी की आवश्यकता पर जोर दिया गया है. कंबोडिया में भारतीय दूतावास ने कहा कि नौकरी चाहने वाले नोम पेन्ह में भारतीय दूतावास से भी संपर्क कर सकते हैं. इसमें कहा गया है कि ऐसे मामले सामने आए हैं जिनमें भारतीय नागरिकों को थाईलैंड के माध्यम से लाओस में रोजगार का लालच दिया जा रहा है.

कंबोडिया में भारतीय दूतावास ने नोट किया कि ये फर्जी नौकरियां 'डिजिटल सेल्स एंड मार्केटिंग एक्जीक्यूटिव्स' या 'कस्टमर सपोर्ट सर्विस' जैसे पदों के लिए शामिल संदिग्ध कंपनियों द्वारा हैं.

एडवाइजरी में कहा गया है कि 'सभी भारतीय नागरिक जो कंबोडिया और दक्षिण पूर्व एशियाई क्षेत्र में नौकरियों के लिए यात्रा कर रहे हैं, उन्हें सलाह दी जाती है कि इस क्षेत्र में कई नकली एजेंट सक्रिय हैं, जो भारत में एजेंटों के साथ मिलकर लालच दे रहे हैं.'

कंबोडिया में भारतीय दूतावास के अनुसार, इन फर्मों से जुड़े दुबई, बैंकॉक, सिंगापुर और भारत जैसे स्थानों में एजेंट एक साधारण साक्षात्कार और टाइपिंग टेस्ट लेकर भारतीय नागरिकों की भर्ती कर रहे हैं, और वापसी हवाई टिकट के साथ उच्च वेतन, होटल बुकिंग और वीज़ा सुविधा की पेशकश कर रहे हैं.'

ये भी पढ़ें

कंबोडिया में नया चीनी नौसैनिक अड्डा भारत के लिए चिंता का सबब बनेगा

ABOUT THE AUTHOR

...view details