नोम पेन्ह (कंबोडिया) :भारतीय दूतावास ने शुक्रवार को नौकरियों के लिए कंबोडिया की यात्रा करने वालों के लिए एडवाइजरी जारी की है. भारतीय नागरिकों को केवल विदेश मंत्रालय (एमईए) द्वारा अनुमोदित अधिकृत एजेंटों के माध्यम से रोजगार सुरक्षित करने के लिए कहा है.
एडवाइजरी में फर्जी नौकरी की पेशकश से जुड़े महत्वपूर्ण जोखिमों से सावधानी की आवश्यकता पर जोर दिया गया है. कंबोडिया में भारतीय दूतावास ने कहा कि नौकरी चाहने वाले नोम पेन्ह में भारतीय दूतावास से भी संपर्क कर सकते हैं. इसमें कहा गया है कि ऐसे मामले सामने आए हैं जिनमें भारतीय नागरिकों को थाईलैंड के माध्यम से लाओस में रोजगार का लालच दिया जा रहा है.
कंबोडिया में भारतीय दूतावास ने नोट किया कि ये फर्जी नौकरियां 'डिजिटल सेल्स एंड मार्केटिंग एक्जीक्यूटिव्स' या 'कस्टमर सपोर्ट सर्विस' जैसे पदों के लिए शामिल संदिग्ध कंपनियों द्वारा हैं.