दिल्ली

delhi

नाइजीरिया में बड़ा हादसा, नाव पलटने से 41 लोगों की मौत - boat capsizes in Nigeria

By IANS

Published : Sep 15, 2024, 10:23 PM IST

Boat Capsizes In Nigeria, नाइजीरिया में एक नाव पलट जाने से 41 लोगों की मौत हो गई. वहीं हादसे में 12 लोगों को बचा लिया गया. नाव में 50 से अधिक यात्री सवार थे.

41 people died in boat capsized in Nigeria
नाइजीरिया में नाव पलटने से 41 लोगों की मौत (IANS)

अबुजा : नाइजीरिया के उत्तर-पश्चिमी राज्य जामफारा में शनिवार को एक नाव के पलट जाने से कम से कम 41 लोगों की मौत हो गई. वहीं 12 अन्य को रेस्क्यू कर्मियों ने बचा लिया.

नाइजीरिया के संघीय प्रतिनिधि सभा में गुम्मी-बुक्कुयुम निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले राष्ट्रीय विधायक सुलेमान गुम्मी ने रविवार को बताया कि नाव में 50 से अधिक यात्री और चालक दल सवार थे. उन्होंने कहा कि नाव जम्फारा के गुम्मी स्थानीय सरकारी क्षेत्र के गुम्मी कस्बे के पास नदी में पलट गई.

गुम्मी ने बताया कि यात्री किसान थे जो रोजाना नाव से पास के इलाके में अपने खेतों पर जाते थे. समाचार एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार अधिकारियों ने सूचना मिलते ही स्थानीय गोताखोरों सहित अन्य कर्मचारियों को घटनास्थल पर तुरंत भेज दिया. कम से कम एक दर्जन लोगों को जीवित बचा लिया गया. जम्फारा राज्य आपातकालीन प्रबंधन एजेंसी के प्रमुख हसन दौरा ने स्थानीय मीडिया से एक इंटरव्यू में कहा कि इस घटना में ज्यादातर महिलाएं और बच्चे मारे गए हैं.

पश्चिमी अफ्रीकी देश में नाव पलटने की दुर्घटनाएं अक्सर होती हैं. आमतौर पर इन घटनाओं के लिए ओवरलोडिंग, प्रतिकूल मौसम की स्थिति और परिचालन संबंधी त्रुटियों जैसे कारकों को जिम्मेदार बताया जाता है. हादसे की सूचना से नाव सवार लोगों के घरों में कोहराम मच गया.

ये भी पढ़ें- मिस्र में बड़ा ट्रेन हादसा, तीन की मौत जबकि 49 यात्री घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details