दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

104 साल की बुजुर्ग महिला ने ऐसा क्या किया कि हथकड़ी लगाकर ले गई पुलिस, जानें पूरा मामला - 104 YEAR OLD WOMAN JAIL VISIT

104 वर्षीय एक बुजुर्ग महिला को पुलिस हथकड़ी लगाकर उन्हें सीधे जेल ले गई और सेल में बंद कर दिया. जानिए पूरी वजह

What did the 104-year-old woman do that the police took her away in handcuffs
104 साल की बुजुर्ग महिला ने ऐसा क्या किया कि हथकड़ी लगाकर ले गई पुलिस (facebook post @ Hurlbut Care Communities)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Feb 16, 2025, 4:46 PM IST

न्यूयार्क :104 साल की एक बुजुर्ग महिला को बिना किसी गुनाह के हथकड़ी लगाकर जेल भेज दिया गया. कोर्ट ने भी उसे कोई सजा नहीं सुनाई थी, फिर ऐसी क्या बात हो गई कि पुलिसवालों ने एक बुजुर्ग महिला के साथ ऐसा व्यवहार किया. सोशल मीडिया पर यह घटना छाई हुई है. लेकिन बता दें कि आप जैसा सोच रहे हैं वैसा कुछ भी नहीं है, चलिए जानते हैं कि आखिर क्या है ये माजरा?

बताया जाता है कि अमेरिकी राज्य मिशिगन के लिविंगस्टन काउंटी में एवॉन नर्सिंग होम की 104 वर्षीय लोरेटा ने पुलिस के सामने इच्छा जताई थी कि उनका बर्थडे जेल में मनाया जाए. हालांकि, जब बुजुर्ग महिला से इस बारे में पूछा गया तो उनका उत्तर भी कुछ कम अजीब नहीं था.

लोरेटा ने क्या क्या
इस बारे में 104 वर्षीय लोरेटा का कहना था कि उन्होंने अपनी जिंदगी में कभी जेल नहीं देखी. इस वजह से वह उसे अनुभव करना चाहती हैं. हालांकि उनके जवाब को सुनकर लिविंगस्टन काउंटी पुलिस चौंक गई, लेकिन फिर उनकी इस इच्छा को भी पूरा कर दिया. इसको लेकर काउंटी पुलिस डिपार्टमेंट ने अपने फेसबुक पेज पर पोस्ट कर जानकारी देते हुए लोरेटा की कुछ तस्वीरें भी साझा की हैं. पुलिस डिपार्टमेंट ने लिखा कि लौरेटा ने जेल में बढ़िया समय गुजारा. हमें इस बात की बेहद खुशी है कि हम उनकी जन्मदिन की इच्छा पूरी कर पाए.

पुलिस ने किया पोस्ट
इतना ही नहीं पोस्ट के मुताबिक, लोरेटा ने जेल परिसर की यात्रा का खूब आनंद लिया. उन्होंने फिंगरप्रिंट दिए, उनकी मगशॉट भी ली गई. यही नहीं, 104 वर्षीय लोरेटा को हथकड़ी लगाकर एक सेल में बंद तक कर दिया गया. उन्होंने अपनी अनोखी ट्रिप के दौरान उन्होंने जेल की मॉनिटरिंग सिस्टम का निरीक्षण किया और वहां की प्रक्रियाओं को समझा.

इस अवसर पर जेल में ही केक कटिंग सेरेमनी और कॉफी पार्टी का आयोजन किया गया. इसमें लोरेटा सहित जेल के स्टाफ ने लुत्फ उठाया. बुजुर्ग महिला के जन्मदिन यानि 8 फरवरी के दो दिन बाद जेल का अनोखा दौरा किया.

ये भी पढ़ें- व्हेल ने बोटिंग कर रहे शख्स को निगला और फिर..., पिता ने रिकॉर्ड किया वीडियो, जानें कैसे मौत के मुंह से लौटे एड्रियन

ABOUT THE AUTHOR

...view details